आईपीएल इतिहास के ऐसे पांच खिलाड़ी जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी की पूरी रकम को कराया वसूल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल इतिहास के ऐसे पांच खिलाड़ी जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी की पूरी रकम को कराया वसूल

Yusuf Pathan KKR. (Photo Source: Twitter)
Yusuf Pathan KKR. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग को कई लोग इंडियन पैसा लीग के नाम से भी बुलाते थे, क्योंकि जिस समय इसमें खिलाड़ियों की नीलामी होती है उस समय करोड़ों रुपयें किसी एक खिलाड़ी के उपर आईपीएल में नीलामी के दौरान लग जाते है. जिसमें हमने पिछले कुछ सीजनो में इस बात को देखा है कि किस तरह से युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक और पवन नेगी को खरीदने के लिए बड़ी नीलामी लगी लेकिन इन खिलाड़ियों ने मिलने वाले पैसे के मुताबिक कई बार प्रदर्शन नहीं किया है.

जब से आईपीएल शुरू हुआ है उसके बाद से सिर्फ 4 बार ऐसा हुआ जब सभी खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा हो जिसमे 2008, 2011, 2014 और 2018 में जिसमें यदि सबसे अधिक किसी नीलामी प्रक्रिया में सभी को अचम्भा हुआ तो वह 2011 की जो विश्वकप के दौरान हुयीं थी और इसने सभी को बहुत आश्चर्य किया. जिसमें कई घरेलू खिलाड़ियों को अच्छे पैसे मिले थे तो युवा खिलाड़ियों के लिए भी काफी बेहतर नीलमी प्रक्रिया बीती थी.

2014 और 2018 की नीलामी प्रक्रिया की दौरान काफी सारे भारतीय खिलाड़ियों ने आश्चर्य में डाला जिसमे जयदेव उनादकट, क्रुणाल पांड्या और इसके अलावा अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिन गेंदबाज रशीद खान जिन्हें काफी मोटी रकम देकर खरीदा गया. इसलिए हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे जिन्होंने नीलामी में मिले अपने पैसों के मुताबिक प्रदर्शन किया है.

1. रोहित शर्मा (9.2 करोड़)

Rohit Sharma of Mumbai Indians. (Photo: Twitter)
Rohit Sharma of Mumbai Indians. (Photo: Twitter)

अभी तक की किसी भी आईपीएल नीलामी में ये सबसे सही निर्णय किसी टीम के द्वारा लिया जाने वाला है जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने 2011 की आईपीएल नीलामी के दौरान रोहित शर्मा 9.2 करोड़ रुपयें में खरीद लिया था और उस समय सभी को इस निर्णय पर काफी अजीब लगा क्योंकि वह 2011 में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का हिस्सा नहीं थे और उस समय वह अपने करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर भी रहे थे.

मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने घरेलू खिलाड़ियों को महंगी रकम में खरीदने के लिए तैयार थी जिस कारण उन्होंने रोहित को इतनी बड़ी रकम देकर खरीदा और इसके बदले में रोहित ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 3 आईपीएल ट्राफी एक कप्तान के रूप में जीता कर इतिहास रच दिया. रोहित इस समय आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और उन्हें इस सीजन भी मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपयें देकर रिटेन किया है.

Page 1 / 5
Next

close whatsapp