मुंबई इंडियंस की किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने दी ये प्रतिक्रिया

Advertisement

Mumbai Indians celebrate fall of Chris Gayle’s wicket. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुबई इंडियंस की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 3 रनों से मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी पहुँचने की उम्मीदों को कायम रखा हुआ है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को उन्होंने इस मैच में 187 रनों का टारगेट दिया था जिसके बाद पंजाब की टीम 20 ओवर के बाद सिर्फ 183 रन ही बना सकी.

Advertisement
Advertisement

शुरू में ही खो दिए विकेट

मुंबई इंडियंस टीम ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी जिसके बाद सूर्य कुमार यादव और ईविन लुईस ने इस मैच में टीम को 37 रनों की एक तेज़ शुरुआत देने का काम किया लेकिन इसके बाद लुईस इस मैच में 9 रन बनाकर आउट हो गयें जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे ईशान किशन ने सूर्य कुमार के यादव के साथ मिलकर टीम के स्कोर को तेज़ी के साथ आगे बढ़ाना शुरू किये लेकिन 59 के स्कोर पर टीम ने 2 लगातार विकेट खो दिए जिस वजह से पहले 6 ओवर में टीम 60 रन ही बना सकी.

पोलार्ड ने दिखाया दम

कायरान पोलार्ड जिन्हें इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने शामिल किया था उन्होंने वापसी के साथ ही अपनी टीम को गंभीर स्थिति से निकालने का इस मैच में काम किया और 50 रनों की शानदार पारी खेल दी जिसमें उनका साथ क्रुणाल पंड्या ने दिया जिन्होंने इस मैच में 32 रनों की शानदार पारी खेली. मुंबई इंडियंस की टीम इस वजह से मैच में 20 ओवर के खत्म होने के बाद 186 रन बना पाने में सफल रही. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से एंड्रू टाय ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की जिन्होंने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाज़ी में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.

राहुल का नहीं दिया किसी ने भी साथ

किंग्स इलेवन पंजाब की सारी उम्मीद इस मैच में एकबार फिर से लोकेश राहुल और क्रिस गेल पर जाकर टिक गयीं थी जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के 34 रनों की साझेदारी की और गेल इस मैच में 18 रन बनाकर आउट हो गयें लेकिन राहुल ने एक छोर को संभाले रखा और उनका साथ फिंच ने दिया जिन्होंने इस मैच में 46 रनों की पारी खेली लेकिन अंत के ओवरों में राहुल इस मैच में 94 रन बनाकर आउट हो गयें और उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में 19 रन भी जीत के लिए नहीं बना सकी. मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किये और इसमें एक राहुल का विकेट भी शामिल था.

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह से व्यक्त की प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/5ytix/status/996825810936840192

https://twitter.com/Rohit_2545/status/996825763700604928

https://twitter.com/SHUBH_AD/status/996825699276283904

https://twitter.com/abijith_kishan/status/996825680175185920

https://twitter.com/ameyatilak/status/996825610793209857

https://twitter.com/ItsRohitx/status/996825436708581377

Advertisement