आईपीएल के 6 वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर ली गेंदबाजी
अद्यतन - Apr 11, 2018 7:30 pm

इंडियन प्रीमियर लीग में आज 4 साल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का मैच खेला जायेगा जिसमे राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ होगा जो इस सीजन का 6 वां मैच है. इस मैच से पहले दोनों ही टीम अपने इस सीजन का पहला मैच हार चुकी है, जिसमे राजस्थान रॉयल्स की टीम को सनराइजर्स हैदरबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वहीँ दिल्ली डेयरडेविल्स को किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया था.
इस मैच में जहाँ राजस्था रॉयल्स के सामने अपने घरेलू फैन्स के सामने इस सीजन की पहली जीत की कोशिश होगी तो वहीँ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम भी अपने इस सीजन की पहली जीत को देख रही होगी. इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
पहले मैच की गलतियों से सीखना होगा सबक
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले मैच में खेल के हर विभाग में काफी गलतियाँ की थी जिसके बाद उन्हें इस मैच में उन सारी गलतियों को भुलाकर इस मैच में खेलने के लिए उतरना होगा क्योंकि पहले मैच में टीम का उपरी क्रम काफी बुरी तरह से फ़ैल हो गया था जिसमे सिर्फ संजू सैमसन ने ही कुछ अच्छी बल्लेबाज़ी की थी उसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज प्रभावित करने में बिल्कुल ही नाकाम साबित हुआ था.
वहीँ टीम की गेंदबाजी भी काफी मामूली दिखाई पड़ी थी जिस कारण टीम को इस मैच में इस विभाग की तरह जरुर देखना होगा क्योंकि जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है और इसी वजह से टीम के गेंदबाजों को काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा इस मैच.
दिल्ली को दिखाना होगा दम
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को अपने इस सीजन के पहले मैच में जिस तरह से किंग्स इलेवन के हाथों हर मिली वैसा किसी ने भी नहीं सोच था क्योंकि दिल्ली ने उस मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी लेकिन जब पंजाब की तरफ से इस मैच में बल्लेबाज़ी के लिए लोकेश राहुल आयें तो उन्होंने इस मैच को सिर्फ 3 ओवर में ही दिल्ली के लिए खत्म कर दिया और इसके बाद दिल्ली की टीम ने भी इस मैच में एक तरह से हार को मान लिया था.
इस मैच में दिल्ली के और बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि पहले मैच में सिर्फ कप्तान गौतम गंभीर ने लम्बी पारी खेली थी बाकी बल्लेबाज अच्छा स्टार्ट मिलने के बावजूद भी टीम के बाकी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी थी वहीं गेंदबाजों को पिछला मैच भुलाकर इस मैच में उतरना होगा क्योंकि टी-20 क्रिकेट में कुछ ऐसे मैच का भी आपको सामना करना पड़ता है.
यहाँ पर देखिये दोनों टीमों की अंतिम 11 खिलाड़ी :
राजस्थान रॉयल्स- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डी आर्के शोर्ट, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), धवल कुलकर्णी, बेन लागलिन, श्रेयस गोपाल, कृष्णाप्पा गौतम, जयदेव उनादकट.
दिल्ली डेयरडेविल्स – कॉलिन मुनरो, गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मौरिस, राहुल तेवतिया, शहबाज़ नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट.