एबी डी विलियर्स ने बताया कि कौन सी टीम जीतेगी आईपीएल 11 का सीजन

Advertisement

Royal Challengers Bangalore’s AB de Villiers in action. (Photo by IANS)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग का ये सीजन भी ट्राफी को जीते बिना ही बीत गया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में हारने के बाद आरसीबी की टीम का ये सीजन प्लेऑफ में पहुंचे बैगेर ही खत्म हो गया. इस मैच में जब एबी डी विलियर्स बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो ऐसा लगा कि आरसीबी बड़ी ही आसानी से इस मैच को जीत लेगी लेकिन तब ही एबी डी आउट होते है और पूरा मैच आरसीबी की पकड से मिकल जाता है. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एबी डी ने इस पूरे सीजन के बारे में अपने विचार रखे है.

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका टीम के विस्फोटक बल्लेबाज का बयान टाइम्स ऑफ इंडिया में छपा जिसके अनुसार डी विलियर्स ने कहा कि इतने करीब आकर नहीं पहुँचने बहुत दुःख होता है. इसके अलावा एबी डी ने इस बात का भरोसा जताया है कि वह अगले साल अपने फैन्स और फ्रेंचाइजी के लिए कप जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.

एक समय हम काफी करीब थे

अपने बयान में एबी डी विलियर्स ने कहा कि “हम कोई शिकायत नहीं कर सकते है. ये काफी निराशाजनक है हमारे लिए तब जब हम इस बात को जानते थे कि यदि राजस्थान रॉयल्स को हम हरा देते है तो प्लेऑफ में अपनी जगह को बना सकते थे. लेकिन उनके स्पिन गेंदबाजों ने हमारे उपर इस मैच में पूरी तरह से दबाव बना लिया और हमारे सारे सपने एक झटके में टूट गयें.”

“हम सभी इस बात से बेहद निराश थे क्योंकिं 14 में से सिर्फ 6 मैच में ही जीत हासिल कर सके लेकिन एक स्पोर्ट्स टीम के साथ ऐसा होता है कि वह एक साथ हारती है तो एक साथ जीतती भी है और मुझे इस बात का विश्वास है कि 2018 के आईपीएल सीजन में हम मजबूती के साथ वापस आयेंगे.”

कौन सी टीम जीत रही

आईपीएल के इस सीजन के विजेता के बारे में पूछने पर एबी डी विलियर्स ने कहा कि “ये आईपीएल सीजन सच में काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. मुझे इस बात से बिल्कुल भी अचम्भा नहीं होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल खेलती है तो और फिर ऐसा हो सकता है कि महेंद्र सिंह धौनी इस ट्राफी को एकबार फिर से उठाते हुए दिखे.

Advertisement