चेन्नई सुपर किंग्स के सभी मैच किसी और स्थान कराएँ जायेंगे

Advertisement

Chennai Super Kings celebrate a wicket. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में कल 2 साल के बाद आईपीएल का पहला मैच चेन्नई में खेला गया जहाँ पर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच में चेन्नई ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार जीत दर्ज़ करके उन्हें 2 साल के बाद बेहतरीन तोहफा दिया.

Advertisement
Advertisement

मैच से पहले रहा विवाद

चेन्नई में इस समय कावेरी नदी को लेकर काफी विवाद चल रहा है और इस कारण काफी सारे लोगों ने चेन्नई में आईपीएल मैच कराने को लेकर काफी विरोध चल रहा था और जो भी फैन्स इस मैच को देखने के लिए मैदान की तरफ जा रहे थे उनके साथ मार – पीट भी की जा रही थी जिसकी वजह से चेन्नई में सुरक्षा को लेकर काफी बड़ी चिंता आगे आने वाले मैचों में हो गयीं है.

कहीं दूसरी जगह कराएँ जा सकते है मैच

इस पहले मैच में इतना विवाद होने बाद अब ऐसी खबरे आ रहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी बचे मैच किसी दूसरे मैदान में कराएँ जाने पर विचार चल रहा है इस बात की खबर एएनआई के ट्विट के जरियें मिली क्योंकि ऐसे हालात में वहां पर मैच कराना सुरक्षा के नजरियें से बेहतर नहीं है और इसी वजह से चेन्नई की टीम के आगे मैच किसी और स्थान पर कराने के लिए देखे जा रहे है.

चेन्नई के लिए होगा काफी बड़ा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यदि अपने मैच किसी दूसरे मैदान में कराएं जाते है तो यह उनके लिए बेहद ही नूरी खबर कहबर होगी क्योंकिं टीम का चेपक के मैदान में काफी अच्छा रिकॉर्ड है और कोई भी दूसरी टीम उनका किला यहाँ पर भेद नहीं सकती है लेकिन जिस तरह के हालात इस समय बने ही है उसके बाद इस तरह का निर्णय लेना बेहद जरुरु हो गया था.

Advertisement