मोहम्मद शमी आईपीएल में खेलेंगे या नहीं बीसीसीआई जल्द देगी अपना निर्णय - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद शमी आईपीएल में खेलेंगे या नहीं बीसीसीआई जल्द देगी अपना निर्णय

Mohammed Shami. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)
Mohammed Shami. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

मोहम्मद शमी इस समय अपने करियर की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे है. बंगाल से आने वाले इस तेज गेंदबाज की पत्नी हसीन जहां ने उनपर शादी के बाद किसी दूसरी महिला से सम्बन्ध के साथ मैच फिक्सिंग और हत्या करने का तक आरोप लगाया है जिसके बाद से शमी को को काफी कुछ झेलना पड़ा है और बीसीसीआई ने भी उन्हें अपने वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है.

आईपीएल में खेलने पर भी संशय

अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में मोहम्मद शमी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा है और इन सब विवाद के कारण उनका इस आईपीएल सीजन में खेलने को लकर भी काफी संशय की हालात बने हुए है और इस बात की उम्मीद है कि उन्हें इस आईपीएल सीजन में नहीं भी खेलने दिया जा सकता है. स्टेट्समैन में छपी एक खबर के अनुसर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की आज बीसीसीआई के मुख्यालय में बैठक होने के बाद शमी के उपर सोमवार को जांच पूरी होने के बाद निर्णय दिया जाएगा.

ये लोग मौजूद होंगे बैठक में

बीसीसीआई के मुख्यालय में होने वाली बैठक में बीसीसीआई प्रेसिडेंट सीके खन्ना, बीसीसीआई एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला, सीईओ राहुल जौहरी और सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त सीओए के सदस्य इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा कुछ समय पहले ही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के ऑफिशियल ने शमी के मामले में स्थिति साफ़ करने को लेकर भी कहा है.

हम कोई खतरा नहीं लेना चाहते है

इस पूरे मामले पर दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के एक ऑफिशियल ने कहा कि “हम इस मामले में काफी नजदीकी से नजर बनाएं हुए है और इसमें कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना चाहते है. जो भी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए उनका फ्रेंचाइजी के साथ करार होता हिया जिसमे बीसीसीआई भी शामिल होती है. हाँ हम इस काफी नाजुक से मामले को देख रहे है और बीसीसीआई के टॉप ऑफिशियल से लगातार सम्पर्क में भी है. 

close whatsapp