आईपीएल सीजन 11 की ओपनिंग सेरेमनी कब और कहा देखे लाइव, ये सितारे करेंगे परफॉर्म

Advertisement

Mumbai Indians cheerleaders. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग की सीजन 11 की धमाकेदार आरंभ 7 अप्रैल से होने वाली है इसके लिए मंच सज धज कर तैयार है आईपीएल का यह ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया है और इसी दिन आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाना है.

Advertisement
Advertisement

दरअसल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी डेढ़ घंटे की होगी और मैच शुरू होने से 15 मिनट पहले समाप्त हो जाएगी जिसके बाद स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा. आईपीएल के इस सेरेमनी में बॉलीवुड के कई जानी मानी हस्तियां परफॉर्म करेंगे बता दे की आईपीएल का यह ओपनिंग सेरेमनी 6 अप्रैल को पहले की जानी थी लेकिन सीओए के निर्देश के बाद इसे 7 अप्रैल को किया जाएगा यही कारण है कि आईपीएल के पहले मैच के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के अलावे आईपीएल के किसी और टीम के कप्तान इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे.

जहां पहले इंडियन प्रीमियर लीग की इस भव्य सेरेमनी में लेडी गागा और पैरी कैटी जैसे विदेशी कलाकारों को शामिल होना था लेकिन बजट की कमी होने के कारण इन विदेशी कलाकारों का प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया अब इनकी जगह बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन , प्रभुदेवा और परिणीति चोपड़ा इस कार्यक्रम में अपना परफॉर्मेंस दिखाएंगे.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का उद्घाटन समारोह का बजट पहले 50 करोड़ रुपए का बनाया गया था जिसके बाद सीओए इसे कम करके 30 करोड़ कर दिया था जब के संचालक परिषद अब 18 करोड़ रुपए में आयोजन करने का फैसला किया है आईपीएल का यह उद्घाटन समारोह 7 अप्रैल को शाम 6:00 बजे शुरू हो जाएगा और तकरीबन डेढ़ घंटे चलेगा जिसके बाद यह कार्यक्रम 7:15 पर समाप्त हो जाएगी तब जाकर आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग का टॉस का कार्यक्रम शुरू होगा.

जहां इस उद्घाटन समारोह में परफॉर्मेंस करने के लिए पहले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को लिया जाना था लेकिन उनके कंधे में चोट होने की वजह से उनकी जगह पर बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और प्रभु देवा परफॉर्म करेंगे इनके अलावा इस कार्यक्रम में जैकलीन फर्नांडिस ,परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन अपना जौहर बिखेरेंगे. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण शाम 5:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा इसके अलावा इसे हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा.

Advertisement