चेन्नई सुपर किंग्स ने केदार जाधव की जगह इंग्लैंड टीम के आलराउंडर डेविड विली को किया शामिल

Advertisement

England’s David Willey. (Photo by OLLY GREENWOOD/AFP/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन का पहला मैच इस बार इस पूरे सीजन सभी फैन्स को याद रहने वाला है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच को उस समय जीता जब सभी ने इस बात की उम्मीद छोड़ दी थी कि चेन्नई की टीम इस मैच को जीत सकेगी क्योंकिं 17 ओवर तक मुंबई इंडियंस ने इस मैच के लगभग खत्म कर दिया था लेकिन इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने मुंबई को इस मैच में दिखा दिया कि चेन्नई टीम मैच की आखिरी गेंद होने तक हार नहीं मानती.

Advertisement
Advertisement

पहले मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स जहाँ अपनी जीत से बेहद ही खुश है तो वहीँ टीम को पहले मैच के बाद एक बेहद ही बड़ा झटका लगा है और वह यह कि पहले मैच में टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलाने वाले केदार जाधव को हेम्सट्रिंग इंजरी होने की वजह से वह इस पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गएँ है.

डेविड विली को किया शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल खिलाड़ी केदार जाधव की जगह पर इंग्लैंड टीम के आलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली को शामिल करने का निर्णय लिया है. इस समय डेविड यॉर्कशायर के लिए काउंटी में खेल रहे है और अब वह जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़ने वाले है.

बाएं हाथ से गेंदबाज़ी के साथ बल्ले से भी करते कमाल

डेविड विली बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ होने के साथ निचले क्रम में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर लेते है और बिग बैश लीग में इस खिलाड़ी ने ओपनिंग भी की थी एवं बड़े शॉट खेलने में माहिर है. चेन्नई सुपर किंग्स ने केदार जाधव की जगह पर बिल्कुल सही खिलाड़ी का चयन किया है क्योंकि विली के आने से जहाँ टीम के पास बाएं हाथ का अच्छा तेज़ गेंदबाज़ मौजूद होगा तो वहीँ निचले क्रम में भी बड़े शॉट के लिए भी इस खिलाड़ी का प्रयोग किया जा सकता है.

Advertisement