आईपीएल के इस सीजन में कगिसो रबाड़ा की जगह पर इस खिलाड़ी को शामिल किया दिल्ली डेयरडेविल्स ने

Advertisement

Delhi Daredevils. (Photo Source: Twitter)

दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस आईपीएल सीजन की शुरुआत होने से पहले ही उन्हें कगिसो रबाड़ा के रूप में उस समय बड़ा झटका लगा था जब वह चोटिल होने की वजह से इस पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गयें थे लेकिन दिल्ली की टीम ने अब रबाड़ा की जगह इंग्लैंड टीम के तेज़ गेंदबाज़ लियम प्लंकेट को शामिल कर लिया है.

Advertisement
Advertisement

कगिसो रबाड़ा जो इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुयीं चार टेस्ट मैच की सीरिज में काफी शानदार फॉर्म में थे और इस टेस्ट सीरिज के अंत होने पर उन्हें मैन ऑफ दी सीरिज का अवार्ड भी दिया गया. रबाड़ा को कमर के निचले हिस्से में तकलीफ होने के कारण तीन महीने का आराम दिया गया है और इसी वजह से उन्हें आईपीएल के सीजन में अब बाहर बैठना पड़ेगा.

टी-20 में ऐसा रिकॉर्ड है लियम प्लंकेट का

आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने कगिसो रबाड़ा को राईट टू मैच कार्ड का प्रयोग करते हुए 4.2 करोड़ रुपयें में वापस खरीद लिया था. लियम प्लंकेट जिन्होंने हाल में ही इंग्लैंड टीम के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से दिल्ली की टीम ने उन्हें शामिल करने पर रूचि दिखाई. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुयीं कि प्लंकेट कब तक दिल्ली की टीम से जुड़ पाएंगे.

प्लंकेट ने अभी तक 119 मैच खेले है क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में जिसमे उन्होंने 110 विकेट हासिल किये है इस दौरान उनका औसत 26.70 का रहा है. प्लंकेट के नाम पर इस फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज़ है जो किसी भी दूसरे गेंदबाज़ का सपना होता है. इसके अलावा वह बल्लेबाज़ी से भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है क्योंकि उनके इतने ही मैच में 132 के स्ट्राइक रेट से 697 रन दर्ज़ है.

Advertisement