आईपीएल के इस सीजन के दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को बनाया अपना कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के इस सीजन के दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को बनाया अपना कप्तान

Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)
Gautam Gambhir (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने पहले ही अपने कप्तान की घोषणा कर दी थी लेकिन 7 मार्च को दिल्ली की टीम ने भी इस आईपीएल सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा करते हुए उम्मीद के मुताबिक़ गौतम गंभीर को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया.

कोलकाता से दिल्ली में वापस आयें

गौतम गंभीर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से की थी लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें दिल्ली की टीम ने रिटेन नहीं किया था जिसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने गंभीर को अपनी टीम में शामिल कर लिया था और इस टीम के लिए एक कप्तान के तौर पर गंभीर बे 2012 और 2014 में टीम को आईपीएल का खिताब जितवाया था लेकिन पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन ना करने के कारण गंभीर को केकेआर की टीम ने इस सीजन के लिए रिटेन नहीं किया जिसके बाद नीलामी के दौरान एकबार फिर से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने गंभीर को खरीद लिया.

कप्तान बनने पर जताई खुशी

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का कप्तान बनने के बाद गौतम गंभीर ने इस मौके पर अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि “कप्तान बनने के बाद मैं पहले से कहीं अधिक उत्साहित हूँ साथ ही जितनी अच्छी टीम होती है कप्तान भी उतना ही बेहतर होता जाता है.” दिल्ली ने इस बार अपनी टीम में काफी सारे बदलाव किये है जिसमे कई युवा खिलाड़ियों को जहाँ टीम ने इस सीजन की नीलामी के दौरान खरीदा है तो ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम को भी शामिल किया है.

दिल्ली के लिए जीतना चाहते है आईपीएल ख़िताब

आईपीएल के अभी तक 10 सीजन हो चुके है लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम एकबार भी इस खिताब को नहीं जीत सकी है और गौतम गंभीर ने पिछले सीजन के खत्म होने के बाद अपनी इच्छा जाहिर की थी कि वे एकबार दिल्ली के लिए आईपीएल खिताब जीतना चाहते है जिसके बाद से ही ऐसा समझ जा रहा था कि इस सीजन वे दिल्ली की टीम से खेलते हुए दिख सकते है.

दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनने के बाद गंभीर ने ट्विट कर कैसे अपनी खुशी को व्यक्त किया :

दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस तरह ट्विट कर कर गंभीर को कप्तानी सौपीं :

close whatsapp