नितीश राणा ने विराट कोहली को आउट करने के बाद उनके लिया किया इन शब्दों का इस्तेमाल

Advertisement

Nitish Rana celebrates a wicket with teammates. (Photo Source: Twitter)

नितीश राणा ने जिनके लिए इस आईपीएल सीजन का पहला मैच काफी शानदार रहा फिर चाहे वह बल्ले से हो या गेंद से क्योंकि एक बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने वाले नितीश राणा ने रॉयल चेलेंजर्स के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाज़ी से सभी का ध्यान खीचा लिया क्योंकि उन्होंने उस काम किया जो शायद विश्व क्रिकेट का हर गेंदबाज़ इस समय करने का सपना देखता है.

Advertisement
Advertisement

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने इस आईपीएल सीजन का अपना पहला मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेला जिसमे केकेआर के लिए इस सीजन कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया आरसीबी की टीम के यदि शुरू के चार बल्लेबाज देखे तो कोई भी टीम के गेंदबाज़ एक बार दबाव जरुर महसूस करेंगे क्योंकि ओपनिंग के लिए ब्रेंडन मैकुलम और क्विंटन डी कॉक आयें उसके बाद विराट कोहली और एबी डी विलियर्स.

राणा ने बदल दिया पूरा मैच

इस मैच में जब आरसीबी की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की जोड़ी ने केकेआर के गेंदबाजों की खबर लेना शुरू कर दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि आरसीबी की इस मैच में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ गयीं लेकिन इसी बीच दिनेश कार्तिक ने गेंद नितीश राणा के हाथ में सौंप दी और राणा ने अपने पहले ही ओवर में पूरे मैच को ही बदलकर रख दिया.

राणा ने अपने ओवर में पहले एबी डी विलियर्स उसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को आउट कर दिया जिससे पूरा मैच जैसे ही एक गेंद में ही पलट गया और केकेआर टीम के लिए इस मैच में यहीं से जीत की राह खुल गयीं, लेकिन जिस समय नितीश राणा ने कोहली को अपनी गेंद पर बोल्ड किया उसके बाद उन्होंने अपशब्द कहने लगे और उसके बाद उनका ये व्यवहार किसी को भी पसंद नहीं आया.

यहाँ पर देखिये नितीश राणा ने जब कोहली को आउट करने के बाद अपशब्द कहे

https://twitter.com/VinayTr85616518/status/983006469254721536

 

Advertisement