आईपीएल इतिहास के वो मैच जिनके आखिरी ओवर में 6 रन मारकर टीमों ने मैच को जीता - 7 का पृष्ठ 7 - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल इतिहास के वो मैच जिनके आखिरी ओवर में 6 रन मारकर टीमों ने मैच को जीता

7. महेंद्र सिंह धोनी (राइजिंग पुणे सुपर जायन्ट्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2016)

MS Dhoni CSK. (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni CSK. (Photo Source: Twitter)

पहले सभी के छक्के भूल जाइए क्योंकी अब बारी है उस खिलाड़ी की जिसने भारतीय टीम को 28 साल के बाद अपने छक्के से भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाया था. आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ था जिसके आखिरी ओवर में पुणे को जीत के लिए 23 रन चाहिए थे और क्रीज पर धोनी मौजूद थे.

अक्षर पटेल पंजाब की तरफ आखिरी ओवर करने के लिए आयें और इससे पहले आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम ने आखिरी ओवर में 23 रन बनाकर मैच नहीं जीता था लेकिन धोनी इतिहास रचने के लिए जाने जाते है और उन्होंने अक्षर पटेल के उस ओवर में आखिरी तीन गेंदों में 16 रन जीत के लिए चाहिए थे जिसके बाद आखिरी गेंद पर धोनी ने छक्का मारकर इस मैच में पुणे की टीम को जीता दिया.

Previous
Page 7 / 7

close whatsapp