यहाँ देखिये आईपीएल 11 सीजन में किस टीम और खिलाड़ी को क्या अवार्ड मिले - क्रिकट्रैकर हिंदी

यहाँ देखिये आईपीएल 11 सीजन में किस टीम और खिलाड़ी को क्या अवार्ड मिले

Chennai Super Kings. (Photo Source: Twitter)
Chennai Super Kings. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 11 सीजन के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार ट्राफी पर कब्जा करने का काम किया है. फाइनल मैच में चेन्नई के लिए जीत दिलाने में अहम भूमिका शेन वाट्सन ने निभायीं जिन्होंने 117 रनों की नाबाद पारी खेलकर 8 विकेट से शानदार जीत दिलाकर वापस लौटे. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पूरे सीजन काफी शानदार खेल दिखाया है लेकिन वह ट्राफी को जितने के काफी करीब से चूक गयें.

वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच वाट्सन की शानदार पारी का गवाह बना. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पहले खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी जिसमें कप्तान केन विलियमसन का शानदार फॉर्म आखिरी मैच में भी जारू रहा लेकिन अंत में वाट्सन की पारी के आगे पूरी हैदराबाद टीम को हारना पड़ा.

यहाँ पर देखिये फाइनल के बाद किसको क्या अवार्ड मिला

विनर्स : चेन्नई सुपर किंग्स – 20 करोड़ रुपयें रूपये प्राइज़ मनी

आईपीएल 11 सीजन का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल करी. पूरे सीजन के दौरान चेन्नई की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही लेकिन कप्तान धौनी ने टीम की कमान आगे से की.

उपविजेता : सनराईजर्स हैदराबाद – 12.5 करोड़ रूपये प्राइज़ मनी

सनराइजर्स हैदराबाद जिन्होंने उम्मीद से भी अच्छा प्रदर्शन इस सीजन में किया. टीम के नयें कप्तान केन विलियमसन ने 1 हफ्ते कप्तानी मिलने के बाद भी पूरे सीजन में अपने प्रदर्शन के जरिये टीम को आगे आकर संभाला है. लीग मैच खत्म होने के बाद सनराइजर्स की टीम पहले स्थान पर थी लेकिन सीजन खत्म होने के अंत में उन्हें उपविजेता के रुप में खत्म करना पड़ा.

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर : सुनील नारायण (कोलकाता नाईट राइडर्स) – 10 लाख रूपये प्राइज़ मनी

सुनील नारायण ने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए पूरे सीजन के दौरान एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका को निभाया जिस वजह से उन्हें सीजन खत्म होने के बाद मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी खिलाड़ी का खिताब दिया गया है. बल्ले और गेंद दोनों से ही यह खिलाड़ी काफी शानदार रहा पूरे सीजन में.

ऑरेंज कैप : केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) – 10 लाख रूपये प्राइज़ मनी

बिना किसी शक के आईपीएल 11 के पूरे सीजन में केन विलियमसन सबसे शानदार खिलाड़ी रहे उन्होंने सीजन खत्म होने बाद 735 रन बनाएं वह भी 142 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ जिसमें उनके नाम पर 8 अर्द्धशतक दर्ज है. फाइनल मैच में भी केन ने 36 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली और वह जिस समय क्रीज़ पर मौजूद थे धौनी के लिए चिंता का कारण बने हुए थे.

पर्पल कैप : एंड्रू टाय (किंग्स इलेवन पंजाब) – 10 लाख रूपये प्राइज़ मनी

एंड्रू टाय ने अपनी नकल गेंद से पूरे सीजन में बल्लेबाजों को बेहद तकलीफ में डालने का काम किया. उन्होंने सीजन के 14 मैच में 24 विकेट हासिल किये वह भी 8 के इकोनॉमिक रेट के साथ जिस वजह से वह पहले स्थान पर काबिज़ रहे. टाय ने पूरे सीजन में 3 बार उन्होंने 4 विकेट लेने का कारनाम किया और उनका इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट था. भले ही पंजाब की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हो लेकिन टाय ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता.

इमर्जिंग प्लेयर : ऋषभ पंत – 10 लाख रूपये प्राइज़ मनी

इमर्जिंग प्लेयर ख़िताब को इस सीजन में ऋषभ पंत ने जीता. बाएं हाथ के ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ पूरे सीजन के 14 मैच में 52.52 के औसत और 173.60 के स्ट्राइक रेट से 684 पूरे सीजन के दौरान बनाएं है. पंत इस अवार्ड के लिए पूरी तरह से उपयुक्त खिलाड़ी थे.

फेयरप्ले अवार्ड : मुंबई इंडियंस – प्राइज ट्राफी

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 11 सीजन का फेयरप्ले अवार्ड जीता जो उन्होंने अपने सभी मैच में दूसरी टीम की इज्ज़त करते हुए और खेल का सम्मान भी किया जिसमें उन्हें अव्वल पाया गया जिस वजह से उन्हें यह ट्राफी दी गयीं.

परफेक्ट कैच : ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली डेयरडेविल्स) – 10 लाख रुपयें प्राइज़ मनी

ट्रेंट बोल्ट को पूरे सीजन के सबसे शानदार कैच पकड़ने का अवार्ड दिया गया है. बोल्ट ने विराट कोहली का कैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पकड़ा जिसने हर किसी को अचम्भे में डाल दिया था क्योंकि बाउंड्री के पास बिजली से भी तेज़ रफ़्तार से जा रही गेंद को उन्होंने पकड लिया.

सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ दी सीजन : सुनील नारायण (कोलकाता नाईट राइडर्स) – प्राइज़ टाटा नेक्सान कार

कोलकाता नाईट राइडर्स के सुनील नारायण ने पूरे सीजन में 16 मैच में बल्लेबाजी करने के लिए आयें जिसमें उन्होंने अपना स्ट्राइकरेट 189.89 के आसपास बनाकर रखा हुआ था. अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते नारायण कई मैच टीम को शुरू में ही लगभग जिता दिए थे.

स्टाइलिश प्लेयर ऑफ दी सीजन : ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स) – 10 लाख रुपयें प्राइज़ मनी

ऋषभ पंत को आईपीएल 11 सीजन का स्टाइलिश प्लेयर का खिताब दिया गया है. उन्होंने जिस तरह से पूरे सीजन में बल्लेबाजी की है उससे दिल्ली की टीम को काफी मैच सीजन में जीतने चाहिए थे लेकिन टीम उनके इस प्रदर्शन का लाभ किसी भी तरह से नहीं उठा सकी.

नयीं सोच ऑफ दी सीजन : महेंद्र सिंह धौनी (चेन्नई सुपर किंग्स) – 10 लाख रुपयें प्राइज़ मनी

महेंद्र सिंह धौनी को पूरे सीजन का नयीं सोच अवार्ड दिया गया है क्योंकि उन्होंने पूरे सीजन में अपनी रणनीति के जरिये दूसरी टीम को अपने उपर हावी नहीं होने दिया.

पिच और ग्राउंड जहाँ पर 7 या इससे अधिक मैच हुए : बंगाल क्रिकेट संघ – प्राइज़ मनी 50 लाख

ईडन गार्डन्स को इस पूरे सीजन का सबसे शानदार मैदान और और पिच का ख़िताब दिया गया है जहां पर 7 या उससे अधिक मैच आईपीएल 11 सीजन के खेले गएँ है उसमें यह मैदान सबसे शानदार रहा जहाँ पर फैन्स हर मैच के लिए पूरा समर्थन करने मैदान में आयें.

पिच और ग्राउंड जहाँ पर 7 या इससे कम मैच हुए : पंजाब क्रिकेट संघ – प्राइज़ मनी 25 लाख

मोहाली देश में मौजूद सबसे खुबसूरत मैदानों में से एक वहां पर इस सीजन केवल 3 मैच खेले गयें थे लेकिन इन तीनों में फैन्स को पूरा मज़ा आया और सभी मैच हाई स्कोरिंग रहे. जिस वजह से उन्हें ये अवार्ड दिया गया.

close whatsapp