गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Advertisement

Delhi Daredevils new skipper Shreyas Iyer, Gautam Gambhir and Ricky Ponting attend the presser. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने अपनी टीम की कमान को गौतम गंभीर के हाथों में सौपीं थी जिसके बाद उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि गंभीर टीम को केकेआर की तरह कप्तानी करते हुए आईपीएल ट्राफी दिलवाएंगे लेकिन 6 मैच हो जाने के बाद भी टीम 5 मैच में बुरी तरह से हार चुकी है और इसमें भी उसे मुम्बई इंडियंस के खिलाफ ही एक मैच में जीत हासिल हुयीं थी.

Advertisement
Advertisement

गंभीर खुद हटे कप्तानी से

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कप्तान के तौर पर गौतम गंभीर ने जब इस सीजन की शुरुआत की थी तो उसके बाद टीम को उन्होंने इस सीजन विजेता बनाने का दम भरा था लेकिन पिछले 10 सिजनों की ही तरह इस सीजन भी दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन रहा और गंभीर दिल्ली के कप्तान के तौर पर बिल्कुल भी प्रभावी नहीं दिखे और इसी कारण अब उन्होंने इस स्थिति में आने के बाद टीम की कमान को छोड़ दिया. दिल्ली डेयरडेविल्स को अभी प्लेऑफ में पहुँचने के लिए 7 मैच में जीत हासिल करना जरुरी है जो इस स्थिति को देखते हुए बेहद कठिन लग रहा है.

श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान

श्रेयस अय्यर जिन्होंने इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की है उन्हें इस आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के बाकी बचे मैच में कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी गयीं है और इसका कारण श्रेयस अय्यर का इस आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म रहा है जिसमें उन्होंने हर मैच में टीम के लिए रन बनायें है और इसी को देखते हुए गंभीर के इस पद से इस्तीफा देने के बाद अय्यर को इस टीम की कमान को सौपा गया है.

यहाँ पर देखिये एएनआई का ट्विट

Advertisement