कप्तानी की जिम्मेदारी लेने के लिए मैं तैयार हूँ – क्रिस लिन

Advertisement

Chris Lynn (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन के लिए हर टीम इस समय अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने के लिए तैयारीं कर रही है, लेकिन इस समय कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस सीजन के लिए अपनी टीम के कप्तान के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है क्योंकी गौतम गंभीर को रिटेन नहीं करने के बाद उन्हें इस सीजन एक नयें कप्तान के साथ खेलने मैदान में उतरना पड़ेगा और इसलिए टीम के कई खिलाड़ियों के नाम कप्तानी के लिए सबसे आगे चल रहा है.

Advertisement
Advertisement

कप्तानी की दौड़ में ये नया नाम जुड़ा

इस सीजन की शुरुआत से पहले टीम मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों को कप्तानी के लिए प्रमुख दावेदार माना और उसमे सबसे आगे नाम टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी रोबिन उथप्पा का नाम और इसके बाद इस सीजन केकेआर की टीम से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम भी कप्तानी को लेकर काफी चर्चा में है लेकिन अब इस दौड़ में एक नया नाम भी जुड़ गया जो ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन का नाम है.

मैं जिम्मेदारी के लिए तैयार

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में क्रिस लिन ने आईपीएल के आने वाले सीजन के बारे जब कप्तानी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि उन्हें ये जिम्मेदारी दी जाती है तो वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही लिन ने इस बार टीम के बारे में कहा कि टीम में काफी सारे अच्छे खिलाड़ी शामिल किये गयें है. लिन के केकेआर के साथी खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छे सम्बन्ध है जिसके लिए उनके भी कप्तान बनने के पूरे आसार है.

इस अवसर के लिए तैयार हूँ

क्रिस लिन ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि “मुझे यदि कप्तानी करने के लिए दी जाती है तो मुझे बेहद खुशी होगी हामरे पास काफी अच्छा ग्रुप है. कोचिंग स्टाफ में हमारे पास साइमन कैटिच, जैक्स कैलिस और हीथ स्ट्रीक है जिसके साथ मैं खुद को बड़ी आसानी से जोड़ लूँगा लेकिन आप टीम में मौजूद कुछ सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकी वे पिछले 10 साल से इस लीग में खेल रहे है और अपनी जमीन पर वे काफी अच्छे है जबकि मैं अभी इस खेल को सीखने के दौर से गुजर रहा हूँ.”

Advertisement