आईपीएल 11 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने इस खिलाड़ी को बनाया अपनी टीम का कप्तान
अद्यतन - फरवरी 26, 2018 4:27 अपराह्न

इंडियन प्रमियर लीग के 11 वें सीजन में कई टीमों को अपने इस सीजन के कप्तान का ऐलान करना था जिसमे सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने इस कड़ी में स्टीव स्मिथ को अपनी टीम का कप्तान बनाया था और अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी इस सीजन के लिए रविचंद्रन अश्विन को अपनी टींम का कप्तान नियुक्त कर दिया है.
अश्विन थे बड़े दावेदार
इस साल आईपीएल 11 की नीलामी के समय जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया था उसके बाद से ही इस बारे में अटकले चल रही थी कि उन्हें ही कप्तानी सौपीं जा सकती है जिसके बारे आज दोपहर को आधिकारिक रूप से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने ट्विट कर मुहर लगा दी जिसमे उन्होंने इस दिग्गज ऑफ स्पिनर को इस सीजन का कप्तान नियुक्त किया.
यहाँ पर देखिये किंग्स इलेवन पंजाब का ट्विट
We have a new #KingOfTheNorth! Sheron, give a big welcome to the Protector of the Realm! Our new captain, @ashwinravi99! #LivePunjabiPlayPunjabi pic.twitter.com/pKyHeTvCls
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 26, 2018
कप्तान के रूप में बेहतर रहा रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बतौर कप्तान काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिस कारण उनका दावा इस पद के लिए काफी मजबूत था. अश्विन को इस बार नीलामी के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 7.6 करोड़ रुपयें में खरीदा था और अब अश्विन आईपीएल में अपने कप्तान के रूप में पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 8 अप्रैल को फिरोज शाह कोटला के मैदान से करेंगे.
बड़े खिलाड़ी हुए नजर अंदाज़
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अश्विन से भी बेहतर और कप्तानी का अनुभव रखने वाले खिलाड़ी थे जिसमे सबसे बड़ा नाम युवराज सिंह का था जिन्होंने इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में कप्तानी का पद सम्भाल चुके है इसके अलावा डेविड मिलर और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने अश्विन को इस सीजन के लिए ये जिम्मेदारी सौपना अधिक उचित समझा. अब अश्विन को पंजाब की टीम को आईपीएल 11 का ख़िताब दिलाने की जिम्मेदारी को निभाना होगा.