मिचेल स्टार्क की जगह पर इस खिलाड़ी को शामिल किया कोलकाता नाईट राइडर्स ने

Advertisement

Mitchell Starc of Australia celebrates getting the wicket of James Vince. (Photo by Quinn Rooney/Getty Images)

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को उस समय आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा था जब बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को चोटिल हो जाने के कारण इस पूरे आईपीएल सीजन से ही बाहर होना पड़ गया था. इस सीजन नीलामी के दौरान कोलकाता की टीम ने स्टार्क को 9.4 करोड़ रुपयें की रकम देकर खरीदा था.

Advertisement
Advertisement

आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को रिटेन किया था जबकि नीलामी के दौरान उन्होंने क्रिस लिन को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया था. नारायण जो पिछले महीने पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे थे उनके गेंदबाज़ी एक्शन को वहां पर संदिग्ध करार दे दिया गया. इस टीम के नयें कप्तान दिनेश कार्तिक के सामने काफी कठिन काम होगा अपनी टीम को इन सारी स्थितियों से निकालने का.

कौन आया स्टार्क की जगह पर

मिचेल स्टार्क के घायल हो जाने के बाद अब कोलकात नाईट राइडर्स ने अपनी टीम में इंग्लैंड टीम के तेज़ गेंदबाज़ टॉम कुर्रन को शामिल किया है. टीम मैनेजमेंट का ये निर्णय काफी अच्छा है क्योंकि टॉम इस समय काफी अच्छे फॉर्म में भी चल रहे है. उन्होंने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरिज के दौरान काफी शानदार गेंदबाज़ी की थी. टॉम की योर्कर गेंद काफी अधिक प्रभावशाली होती है.

अपनी ख़ुशी को किया व्यक्त

आईपीएल में खेलने को लेकर अपनी ख़ुशी को टॉम कुर्रन ने कियाओवल डॉट डॉम को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूँ आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के साथ जुड़कर. मैं टीम में मौजूद कुछ खिलाड़ियों को जानता हूँ. मुझे वहां पर जाकर काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा. इससे मुझे आशा है कि सरे और इंग्लैंड टीम के लिए मैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकूँगा.”

“मैं एलेक स्टीवर्ट का इस बारे में धन्यवाद देना चाहूँगा और सरे क्रिकेट क्लब का जिन्होंने मुझे हर जगह समर्थन दिया मेरी अपने अवसर को अच्छे से भुनाने का. मैं दुबारा से सरे की तरफ से खेलने को लेकर बेताब हूँ जब मैं आईपीएल खेलकर वापस आ जाऊंगा भले ही कुछ हफ़्तों के लिए खेलने का मौका मिले.”

Advertisement