कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच के दौरान कुछ इस तरह के रहने वाले है हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच के दौरान कुछ इस तरह के रहने वाले है हालात

Mitchell Johnson of KKR celebrates a wicket with his teammates. (Photo Source: Twitter)
Mitchell Johnson of KKR celebrates a wicket with his teammates. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में 1 हफ्ते का समय पूरा हो चुका है और इस सीजन अभी तक 12 मैच खेले जा चुके है जिसमें पहले मैच से लेकर अभी तक 12 वें मैच में फैन्स को वो सब कुछ देखने को मिल चुका जिसे वो देखना चाहते है. आज इस सीजन का 13 वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच में ईडन गार्डन्स के मैदान में खेला जाएगा.

कोलकाता की टीम जिसने अभी तक इस सीजन 3 मैच खेले है और उसे सिर्फ अपने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल हुयीं थी तो वहीँ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम भी 3 मैच खेल कर अभी तक 1 मैच में ही जीत सकी जो उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी.

गौतम गंभीर आज उस मैदान में उतरेंगे जहाँ पर उन्होंने आईपीएल के पिछले 7 सीजन तक एक कप्तान के रूप में खेला है और एक विरोधी टीम के रूप में खेलने के लिए उतरेंगे जिसमें उनके कंधो पर काफी भार होने वाला है क्योंकि उनसे बेहतर कोई भी दूसरा खिलाड़ी इस मैदान को नहीं समझता होगा.

पिच और हालात

ईडन गार्डन्स में इस सीजन अभी तक 2 मैच खेले जा चुके है और इन दोनों ही मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कहीं ना कहीं लाभ हुआ है लेकिन इस पिच पर गेंदबाज़ों के लिए भी मदद होती है जिसमें शुरू के समय नईं गेंद से स्विंग मिलने के साथ थोड़ा गेंद पुरानी होने के बाद स्पिन गेंदबाजों को भी इस पिच से मदद मिलती है लेकिन बाद में बल्लेबाज़ी करने से ओस के कारण बल्लेबाज़ो के लिए थोडा आसान काम हो जाता है.

दोनों टीम

कोलकाता नाईट राइडर्स

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं

सनराइजर्स के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने टीम में तीन बदलाव किये थे जिसमें उन्होंने विनय कुमार की जगह पर शिवम मावी को रिंकू सिंह की जगह पर शुभमन गिल को और टॉम क्यूरन की जगह पर मिचेल जॉनसन को खिलाया लेकिन ये तीनों बदलाव टीम के लिए बहुत असर नहीं डाल सके लेकिन इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम उसी टीम के साथ उतरना चाहेगी क्योंकिं मावी और शुभमन गिल ने बहुत अधिक भले ही प्रभावित ना किया हो लेकिन इन दोनों को एक मैच के बाद ही बाहर करना सही नहीं होगा और इसी कारण दिनेश कार्तिक इन्हें दुबारा मौका देना चाहेंगे.

संभावित अंतिम 11 – क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, ,मिचेल जॉनसन, शिवम मावी, पियूष चावला,कुलदीप यादव.

दिल्ली डेयरडेविल्स

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं

दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कुछ जरुरी बदलाव टीम में कर लिए थे जिसमें उनके लिए ओपनिंग में जेशन रॉय ने पहले ही मैच में महत्वपूर्ण रोल निभाते हुए टीम के लिए इस सीजन की पहली जीत दिलाने में अपने बल्ले से अहम योगदान दिया था वहीँ डेनियल क्रिश्चियन ने भी मुंबई के खिलाफ अंत के ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी करके सभी को काफी प्रभावित किया था और इसी कर्ण उन्हें भी इस मैच में खिलाएं जाने के पूरे आसार है.

इस समय दिल्ली की टीम नंबर 3 पर ऋषभ पन्त को बल्लेबाज़ी के लिए भेज रही है जो टीम के लिए इस पोजीशन पर काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है. मुंबई के खिलाफ मैच में पन्त ने जिस तरह से बीच के ओवरों में बल्लेबाज़ी करके उस मैच में टीम को बनायें रखने का काम किया था उसके बाद गंभीर उन्हें इस नंबर पर खिलाना चाहेंगे.

संभावित अंतिम 11 – जेशन रॉय, गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, शहबाज़ नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

क्रिस लिन (कोलकाता नाईट राइडर्स), गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स)

आमने – सामने

मैच – 19, कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीते – 12,  दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीते – 7

मैच का समय

रात 8 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को हरा देगी

                                 यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

close whatsapp