आईपीएल 2018: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 वे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने इन 11 खिलाड़ियों को उतार सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 वे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने इन 11 खिलाड़ियों को उतार सकती है

Virat Kohli RCB
Virat Kohli of RCB. (Photo Source: Twitter)

अपने पिछले मैच के हार को भुलाकर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के सामने मुंबई इंडियंस के चुनौती का सामना करना है. अपने तीन मैच गंवा चुकी मुंबई इंडियंस वापसी की जोरदार कोशिश करेगी उसके लिए किस तरह से रणनीति तैयार करते हैं यह देखना बहुत ही रोमांचकारी होगा. और अपने इन 11 खिलाड़ियो के साथ मैदान में उतर सकती है.

ओपनिंग बल्लेबाजी: (क्विंटन डी कॉक ब्रैंडन मैकुलम) 

क्विंटन डी कॉक पहले मैच में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर सके. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 4 गेंद का सामना अपने आप को सरेंडर कर दिया लेकिन अगले मैच में शानदार वापसी करते हुए 43 रन बनाए बनाए तथा उसके अगले मैच में 26 रन की पारी खेली. अब मुंबई इंडियंस के सामने किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दर्शको को इंतजार रहेगा.

ब्रैंडन मैकुलम पिछले मैच में काफी शानदार पारी खेली इस दौरान उन्होंने 27 गेंदों का सामना का सामना कर 46 रन बनाएं जिसमें शानदार छह चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे लेकिन राजस्थान के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सके सके उन्होंने 4 रन की पारी खेली.ब्रैंडन मैकुलम अपने घातक बल्लेबाजी से किसी भी टीम की गेंदबाजी का लाइनअप खराब करने का क्षमता रखते हैं .

मध्यक्रम बल्लेबाज: (विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, वमनदीप सिंह)

विश्व के सबसे महान बल्लेबाज में से एक विराट कोहली पिछले मैच मे 30 गेंद का सामना का सामना सामना करते हुए 57 रन की बेहतरीन पारी खेली थी पाए लेकिन ऐसे में विराट कोहली अपने फॉर्म में लौटते विराट कोहली अपने फॉर्म में लौटते हुए आने वाले मैचों में विरोधी टीमों को संदेश को संदेश दे दिया है .ऐसे में मुंबई इंडियंस उनके लिए क्या रणनीति बनाती है है यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा .

360 डिग्री पर बैटिंग करने वाले वाले एबी डिविलियर्स 23 गेंद में 44 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के और एक चौका भी लगाया लेकिन राजस्थान उनके सामने वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके इस दौरान उन्होंने 18 गेद 20 रन की पारी खेली. किसी भी मैच को किसी भी समय पलटने का क्षमता रखने वाले एबी डिविलियर्स को रोकना मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी.
केकेआर के खिलाफ मनदीप सिंह ने काफी उम्दा पारी खेली इस दौरान उन्होंने 18 गेद पर 37 रन बनाए.

जिसमें चार चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. लास्ट के ओवरों में मनदीप सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वही पिछले मैच की बात करें तो बात करें तो काफी उम्दा प्रदर्शन करते हुए मनदीप सिंह ने 25 गेंद पर 47 रन बनाए थे इस दौरान इनके स्ट्राइक 190 का था जिसमें 6 चौके और एक छक्का भी लगाया था मुंबई इंडियंस के लिए यह भी एक चुनौती पेश कर सकते हैं.

कुलवंत खेजरोलिया: इनकी की बात की जाए तो पिछले मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी की गेंदबाजी में 40 रन खर्च किए थे इस दौरान उन्होंने 4 डाट बाल डाले थे आने वाले मैचों के लिए किस तरह से अपने परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस को सुधारते हैं विराट कोहली की इस पर नजर रहेंगी नजर रहेंगी.

ऑलराउंडर: (वाशिंगटन सुंदर पवन नेगी)

वाशिंगटन सुंदर अपने पहले मैच में खासा मांगे साबित हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए. वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की गेंदबाजी ओवर की गेंदबाजी की गेंदबाजी में 48 खर्च कर सिर्फ एक सफलता हासिल के राजस्थान की टेंथ क्लास शानदार बैटिंग करते हुए 19 गेंद पर 35 रन बनाए 35 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर एक भी सफलता हासिल नहीं की.

पवन नेगी अभी तक कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे पाए हैं पिछले मैच में पवन नेगी ने 6 रन बनाए थे वही गेंदबाजी की बात करें तो बात करें तो तो एक ओवर में 13 रन खर्च किया था.

गेंदबाज: (उमेश यादव, यजुवेंद्र चहल, कुलवंत खिजोरिया और टीम साउथी)

भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमेश यादव 4 बॉल में 27 रन देकर दो सफलता हासिल की उमेश यादव ने काफी सधी हुई वह पिछले मैच की बात करें तो खांसी महंगे साबित हुए थे इन्होंने 4 ओवर में में ओवर में में 59 रन देकर 1 सफलता अर्जित नहीं की थी मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्या रणनीति से रणनीति से से गेंदबाजी करते हैं यह देखना बहुत दिलचस्प होगा.

यजुवेंद्र चहल जो कि मैच के टर्निंग पॉइंट कहे जाते हैं पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. 3 ओवर में 29 रन देकर उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी. चहल अगले मैच में वापसी करते हुए 4 ओवर की गेंदबाजी 22 रन खर्च कर 2सफलता प्राप्त किया.

कुलवंत खेजरोलिया की बात की जाए तो पिछले मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी की गेंदबाजी में 40 रन खर्च किए थे इस दौरान उन्होंने 4 डाट बाल डाले थे आने वाले मैचों के लिए किस तरह से अपने परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस को सुधारते हैं विराट कोहली की इस पर नजर सही है.

टीम साउथी की बात की जाए तो अभी तक 2017 तक 3 IPL खेले थे. जिसमें इन्होंने 60 गेंद पर 96 रन दिए थे अगले मैच में खेलने का मौका मिल सकता है विराट कोहली इनपर कितना भरोसा जताते हैं यह आने वाला मैच बताएगा.

close whatsapp