आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स 26 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है

Advertisement

Avesh Khan of Delhi Daredevils celebrates fall of Yuvraj Singh’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)NS)

अभी तक इस IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम पूरी तरह से नाकाम साबित होते दिख रही है. वही कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी छोड़ देने के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर बने हुए हैं पिछले मैच पर नजर डालें तो किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 139 रन ही बना सकी अब यह देखना है कि देखना है कि आने वाले मैच में किस तरह से दिल्ली डेयरडेविल्स अपने सारे हार को भुलाकर जीत की सफर की ओर निकलती है.

Advertisement
Advertisement

ओपनिंग बल्लेबाजी: (पृथ्वी शाह गौतम गंभीर) 

गौतम गंभीर की बात करें तो इस IPL गौतम गंभीर अभी तक बहुत ही अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. गंभीर की बात करें तो 6 मैच खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 85 रन बनाए हैं. अब यह देखना है कि गंभीर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए किस प्रकार की बैटिंग से नाइट राइडर्स को हार का रास्ता दिखाते हैं.अं डर-19 वर्ल्ड कप जीत दिलाने वाले पृथ्वी शाह की बात की जाए तो एक मैच में उन्होंने भी 22 रन बनाए हैं. अब यह देखना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पृथ्वी शाह किस तरह से घातक साबित होते हैं. पृथ्वी शाह की बात की जाए तो अंडर-19 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था.

मध्य क्रम बल्लेबाजी: (श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल) 

श्रेयस अय्यर पिछले मैच में शानदार 57 रन बनाए थे. इनके IPL 2018 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो 6 मैच में 151 रन बनाए हैं कप्तान बने श्रेयस अय्यर की बात करें तो अब यह देखना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर कर अपनी टीम को जीत की पटरी पर ले आते हैं.

ऋषभ पंत ने पिछले मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके 4 गेंद पर पर सिर्फ चार रन बनाए ऋषभ पंत जिस तरह के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं अभी तक वह उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं किए हैं. अब यह देखना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की घातक गेंदबाजी के लिए वह अपने आप को किस तरह से तैयार करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो इस IPL अभी तक उनका बल्ला खामोश ही रहा है. अब यह देखना है कि यह खामोशी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टूटता है या फिर खामोशी छाई रहती है ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक इस IPL में 5 मैच में 93 रन बनाए हैं और एक सफलता हासिल की है.

ऑल राउंडर: (क्रिस मोरिस).

क्रिस मॉरिस की बात करें तो उसने अभी तक चार मैच खेलते हुए 46 रन बनाए हैं और 3 सफलताएं हासिल हासिल की है क्रिस मॉरिस अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए बहुत ही प्रसिद्ध हैं. पिछले IPL में बात करें तो मॉरिस एक स्टार प्लेयर के रूप प्लेयर के रूप में साबित हुए थे अब यह देखना है कि पिछले साल के परफॉर्मेंस को पिछले साल के परफॉर्मेंस को क्या मॉरिस दोहरा पाते हैं.

स्पिनर: (जयंत यादव , अमित मिश्रा)

अमित मिश्रा ने  दो मैच में अभी तक एक भी सफलता हाशिल है अपने घातक स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर मिश्रा पिछले साल के बहुत ही सफल स्पिनर थे अब यह देखना है कि कोलकाता के लिए अमित मिश्रा अपनी तरकश से किस तरह की गेंदबाजी निकालते हैं.

जयंत यादव की बात करे तो करे तो तो तो अभी तक इस IPL में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. अब यह देखना है कि जयंत यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने कामौका मिलता है या नहीं.

गेंदबाजी: (ट्रेंट बोल्ट, लियम प्लंकेट और आवेश खान) 

ट्रेंट बोल्ट की बात करें तो अभी तक ट्रेंट बोल्ट ने 6 मैच खेलकर 9 सफलताएं हासिल की है IPL 2018 की बात करें तो बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने 8.33 के एकानामी रेट से गेंदबाजी में रन दिए हैं बक देखना है कि आने वाले मैच में ट्रेंट बोल्ट किस तरह से गेंदबाजी करते हैं.

अवेश खान की पिछले मैच की बात करें तो 4 ओवर में 36 रन देकर दो सफलताएं हासिल की थी इस दौरान अवेश ने 9 डॉट बॉल डाले थे अब उनकी असली परीक्षा कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के सामने होनी है जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स के हर मैच में अपने अपने हर मैच में अपने अपने में फॉर्म में चल रहे हैं अब यह देखना है कि अब कोलकाता के लिए किस प्रकार की रणनीति तैयार करते हैं.

लियम प्लंकेट की बात हम करें तो पिछले मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी लेने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित की थी जिस में इनके बोलिंग के इकनामी रेट बहुत ही कम था और इन्होंने 12 डाट बोल डाले थे अगर इसी तरह की गेंदबाजी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करते हैं तो नाइट राइडर्स के बैट्समैनों के लिए खेलना आसान नहीं होगा.

Advertisement