कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ इस आईपीएल सीजन के 33 वें मैच में खेलने उतरेगी

Advertisement

(Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी 2 साल बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स आते ही आईपीएल में अपने दबदबे को एकबार फिर से दिखा दिया और इस समय पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई की टीम नंबर 1 पर काबिज है और उसे प्लेऑफ में इस सीजन जगह बनाने के लिए सिर्फ 2 मैच और जीतने है जो उनके फॉर्म को देखते हुए बिल्कुल भी कठिन नहीं लग रहा है. इस समय चेन्नई की टीम ने अभी तक इस सीजन में 8 मैच खेले है जिसमें टीम को 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा और 6 में जीत हासिल हुयीं.

Advertisement
Advertisement

गुरूवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला इस सीजन में दूसरी बार कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होगा इससे पहले जब इन दोनों टीमों की भिडंत हुयीं थी तो एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था जहाँ केकेआर ने पहले खेलते हुए 203 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद इस मैच को चेन्नई की टीम ने अंतिम ओवर में जाकर जीता था. कल इन दोनों ही टीमों का मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में होगा और इस यह भी एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है.

कोलकाता नाईट राइडर्स ने अभी तक इस सीजन में 8 मैच खेले है जिसमें टीम को 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है जिस वजह टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर काबिज है और चेन्नई के खिलाफ होने वाला मैच केकेआर की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद को लेकर काफी महत्वपूर्ण होने वाला है वहीँ बात की जायें इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित अंतिम 11 की तो पिछले मैच में धोनी ने टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण में काफी बदलाव किया था जिसमें ख़ास करके तेज़ गेंदबाज़ी और इस वजह से लुंगी एन्गीडी को खेलने का मौका मिला था जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी.

केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स टीम इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है :

ओपनिंग (फाफ डू प्लेसी, शेन वाट्सन)

Chennai Super Kings’ Shane Watson celebrates his half-century. (Photo by IANS)

फाफ डू प्लेसी ने दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में 33 रन की काफी धीमी पारी खेली थी और उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा था लेकिन ऐसा इस वजह से हुआ था क्योंकिं उनके साथ ओपनिंग में उतरे शेन वाट्सन हर गेंद पर हिट करने के लिए जा रहे थे और फाफ को दूसरी तरफ से उन्हें स्ट्राइक देने का काम करना था. केकेआर के खिलाफ इस मैच में फाफ ओपनिंग करने के लिए आ सकते है और यदि ऐसा होता है तो चेन्नई सुपर किंग्स का बल्लेबाज़ी क्रम काफी पहले 6 बल्लेबाजों को देखने के कारण काफी मजबूत दिखाई पड़ता है. इस सीजन में अभी डू प्लेसी ने 2 मैच खेलकर 44 रन ही बनायें है वहीँ शेन वाट्सन जो इस सीजन में बेहद खतरनाक फॉर्म में दिखे है उन्होंने अभी तक 8 मैच में 35 के औसत से 281 रन बनायें है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 166 का रहा है.

मध्यक्रम (सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, अम्बाती रायडू)

MS Dhoni of Chennai Super Kings in action. (Photo by IANS)

इस बात में कोई भी संदेह नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए सुरेश रैना आयेंगे जिनका पिछला मैच अच्छा नहीं गया था लेकिन वह इस सीजन में अपनी टीम के लिए एक मैच विनिंग पारी खेलने के काफी करीब दिखाई दे रहे है. अभी तक रैना ने इस सीजन में 7 मैच में 41 के औसत से 205 रन बनाएं है.

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से अम्बाती रायडू आयेंगे जिनका ये आईपीएल सीजन अभी तक बेहद अच्छा बीता है और वह रन बनाने बनन के मामले में इस सीजन में नंबर 2 पर कायम है. रायडू ने अभी तक इस सीजन में 8 मैच में 46 के औसत से 370 रन बनायें है और वह टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी इस सीजन में बनकर उभरे जो तेज़ी के साथ रन बनाने के साथ हालात के अनुसार खुद को ढाल भी लेते है.

महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक मारा था और इस समय धोनी ने इस सीजन में जो फॉर्म दिखाया है वैसा फॉर्म 2 से 3 साल पहले हुआ करता था और पिछले काफी समय से धोनी को अपने फॉर्म को लेकर आलोचना का शिकार होना पड़ा है लेकिन इस आईपीएल सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से भी सभी को जवाब दे दिया है. धोनी इस सीजन चेन्नई की टीम से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में दूसरे नंबर पर है और अभी तक वह 8 मैच में 71 के शानदार औसत से 286 रन बना चुके है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 169 का रहा है.

आलराउंडर (रवीन्द्र जड़ेजा, ड्वेन ब्रावो)

Dwayne Bravo & Imran Tahir. (Photo Source: Twitter)

ड्वेन ब्रावो का चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में काफी अहम रोल है क्योंकिं टी-20 क्रिकेट में अंतिम ओवर की गेंदबाज़ी करना किसी भी गेंदबाज़ के लिए आसान काम नहीं लेकिन ब्रावो ने इसे बेहद आसान काम बना दिया है और इस वजह से उनका टीम में काफी महत्वपूर्ण रोल रहता है लेकिन पिछले मैच में धोनी को उनकी गेंदबाज़ी के दौरान गुस्सा होते हुए देखा गया था लेकिन अभी तक इस सीजन में टीम की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर है और 7 मैच में उन्होंने 8 विकेट झटके है.

वहीँ यदि बात की जायें टीम में दूसरे आलराउंडर खिलाड़ी की तो वह रवीन्द्र जड़ेजा है जिन्हें धोनी ने बिल्कुल ही अलग रूप में प्रयोग किया है और कुछ मैच में उनसे बल्लेबाज़ी के अलावा कुछ और नहीं कराया गया लेकिन पिछले मैच में उन्होंने जरूरत पड़ने पर जड़ेजा से गेंदबाज़ी भी करायी थी.

गेंदबाज (कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, केएम. आसिफ, लुंगी एन्गीडी)

Chennai Super Kings team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

कर्ण शर्मा को पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने प्रयोग नहीं किया किया लेकिन उन्हें टीम से बाहर निकालने का भी कोई बहुत कारण नहीं दिखाई देता है क्योंकिं वह टीम के लिए एक विकेट निकालने वाले गेंदबाज़ साबित हो सकते है कर्ण ने अभी तक 3 मैच खेले है और उन्होंने विकेट भी अभी तक 3 ही हासिल किये है इस सीजन में.

हरभजन सिंह ने इस सीजन में 6 मैच खेलने के अब्द सिर्फ 3 विकेट हासिल किये है लेकिन उन्होंने टीम के लिए रन को रोकने वाले गेंदबाज़ की अहम भूमिका अदा की है जिसका लाभ दूसरे गेंदबाजों को विकेट के रूप में मिला है हरभजन ने इस सीजन में अभी तक सिर्फ 7 के इकोनॉमिक रेट से रन दिए है जो एक स्पिन गेंदबाज के काफी अच्छा है टी-20 क्रिकेट में.

केएम.आसिफ जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में खेलने का मौका मिला था वह टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह पर शामिल किये गयें थे और आसिफ ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को काफी प्रभावित भी किया था और आने वाले मैच में वह और भी बेहतर गेंदबाज बन जायेंगे.

लुंगी एन्गीडी को भी आईपीएल में अपना पहला मैच आख़िरकार पिछले मैच में खेलने को मिल गया और इस दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज़ ने अपनी गेंदों से प्रभाव डालने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जिसके कारण अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जो एक कमी गेंदबाज़ी के कारण उभर कर सामने आ रही थी वह इस गेंदबाज़ के टीम में आ जाने के बाद लगभग दूर हो चुकी है.

यहाँ पर देखिये इस मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की अंतिम 11 :

Advertisement