कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में आज बारिश के कारण रद्द हो सकता है मैच

Advertisement

KKR team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

कोलकाता नाईट राइडर्स का इंडियन प्रीमियर लीग का ये सीजन अभी तक काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है जिसमें टीम ने 8 मैच अभी तक इस सीजन में खेले है और उसमें 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. इस कारण टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर काबिज है और आज केकेआर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है जो इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रही है.

Advertisement
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे और ख़ास करके टीम का उपरी क्रम जिसमें हर बार कोई ना कोई बल्लेबाज टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलकर जीत दिलाने में अहम योगदान दे रहा है. टीम के लिए उनका गेंदबाज़ी विभाग थोडा चिंता का विषय था लेकिन पिछले मैच में लुंगी के शामिल हो जाने से वह चिंता भी दूर होती हुयीं दिख रही है.

ईडन गार्डन्स मैदान में होने वाले आज इस मैच की पिच बल्लेबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद कर रहा है. महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में जीत के इरादे से एकबार फिर उतरेंगे ताकि प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर लिया जाएँ वहीँ कोलकाता नाईट राइडर्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अभी लम्बा सफर तय करना है.

रद्द हो सकता है मैच

एक्यूवेदर के अनुसार आज केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मैच में मौसम का हाल कुछ बेहतर नहीं है और आज इस मैच में बारिश के काफी अधिक आसार है जिससे इस मैच को रद्द भी किया जा सकता है. सुबह 11 बजे से रात 11:30 तक काफी तेज बारिश के आसार कोलकाता में आज है जिससे इस मैच में इसका असर पड़ना तय है और 5 बजे के आसपास बारिश और अधिक तेज़ हो जाएगी.

सम्पूर्ण निष्कर्ष

इस महत्वपूर्ण मैच के जहाँ दोनों टीम बारिश ना होने की उम्मीद लगायें होंगी वहीँ फैन्स और फ्रेंचाइजी भी ऐसी उम्मीद करेंगे. अभी तक इस सीजन मी बारिश ने काफी कम मैचों में खलल डाला है लेकिन मैच का परिणाम उसके बाद भी निकला है लेकिन आज के मैच में मौसम का हल देखते हुए इस बात की उम्मीद अधिक है कि मैच को रद्द भी करना पड़ सकता है.

यहाँ पर देखिये मैच के दौरान मौसम का पूरा हाल :

(Photo Source: AccuWeather)
(Photo Source: AccuWeather)

Advertisement