कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 37वें मैच में मुंबई इंडियंस अपने ने इन 11 खिलाड़ियों को उतारेगी

Advertisement

Mumbai Indians’ celebrate fall of MS Dhoni’s wicket. (Photo by IANS)

आईपीएल सीजन 11 अपने रोमांचक दौर में है और इस सीजन का 37 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमे मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी ओर जहां मुंबई इंडियंस पांचवे नंबर पर है तो वही कोलकाता नाइट राइडर्स 3 नंबर पर है और मुंबई इंडियंस काफी खराब स्थिति में है मुंबई की टीम 9 मैच खेल चुकी है जिसमे 3 में ही अपनी जीत दर्ज की है. कोलकाता नाइट राइडर्स काफी मजबूत स्थिति में है कोलकाता ने 9 मैच खेलकर 5 पर अपना कब्ज़ा जमाया है.

Advertisement
Advertisement

वही टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो पिछले कई मैच में फ्लॉप साबित हो रही मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने ट्रैक पर वापसी की है जहा टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन में करिश्माई साबित नहीं हुए थे लेकिन पंजाब के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीता दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान मिला मुंबई के गेंदबाज भी पंजाब पर काफी दवाब बनाते भी दिखे अब सीजन के 37 वें मैच में मुंबई की टीम कोलकाता के खिलाफ अपने इन 11 खिलाड़ियों के साथ जीत दर्ज करने मुंबई के मैदान में उतरेगी.

सलामी बल्लेबाज: (इविन लुइस और सूर्यकुमार यादव)

मुंबई के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के लिए काफी संघर्ष किया है और जिसका नतीजा है की टीम की शुरुवात काफी अच्छी होती है पिछले दो मैच पर नजर डाले तो सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में बड़ा स्कोर दिया है वही पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ 42 गेंद पर 57 रनो की पारी खेली जो उनके टीम में पंजाब के खिलाफ किसी ने नहीं बनाया था.

इविन लुइस भी एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपने टीम के लिए जाने जाते है चोट ठीक होने के बाद इविन लुइस को पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ खेलने का मौका मिला लेकिन वो 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन ये टीम के लिए घबराने की बात नहीं इविन लुइस को फॉर्म में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और उम्मीद है कोलकाता के खिलाफ इस मैच में अच्छी साझेदारी करते दिखे.

मध्य क्रम: (ईशान किशन, रोहित शर्मा और जेपी डुमनी)

मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी ईशान किशन अपनी टीम में अच्छे परफॉर्मेंस दे रहे है बिच में उन्हें चोट लगने की वजह से मैच में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन उनका प्रदर्शन टीम को बढ़त दे रहा है. पिछले मैच में ईशान किशन पंजाब के खिलाफ भी अच्छी पारी खेलते नजर आए ईशान किशन ने 19 गेंद पर 25 रनो की पारी खेली.

वही कप्तान रोहित शर्मा भी अपने फ्रॉम में आते दिख रहे है क्योंकि पंजाब के खिलाफ आखिर में रोहित शर्मा की पारी ने ही टीम जीत दिलाई लेकिन रोहित शर्मा को अपना ये अवतार जारी रखना होगा तभी कोलकाता से जीत की उम्मीद कर सकते है.

जेपी डुमनी एक ऐसे खिलाड़ी है जिनकी जरुरत मध्य क्रम में है उनके जैसे बल्लेबाज ही टीम को मौका देखकर आगे निकालते है. लेकिन पिछले मैच में जेपी डुमनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी कर एक विकेट अपने नाम जरूर किया.

ऑल राउंडर: (हार्दिक पंड्या, कुणाल पंड्या और बेन कटिंग)

हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या दोनों भाई मिलकर मुंबई इंडियंस की पारी को डूबने से बचाने का काम करते है लेकिन हार्दिक पंड्या कुणाल पंड्या से ज्यादा तेजी से आगे बढ़ते नजर आ रहे है इस सीजन में हार्दिक पंड्या ज्यादा करामात करते नजर आये. पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ कुणाल पंड्या ने 12 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे तो हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद पर 23 रन बनाने के साथ एक विकेट भी अपने नाम किया.

बेन कटिंग टीम में कुछ ख़ास नहीं कर रहे है. बेन अब तक 4 मैच खेल चुके है लेकिन उनका स्कोर कुछ ख़ास नहीं रहा वही पिछले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी कर बेन ने एक विकेट अपने नाम किया.

गेंदबाज: (मयंक मार्कण्डे, मिचेल मैक्लेघन और जसप्रीत बुमराह)

मयंक मार्कण्डे मुंबई के लिए कुछ कुछ विकेट लेते रहते है ये अपनी टीम के लिए उतना मदगार साबित तो नहीं हुए लेकिन मौका मिलने पर अहम विकेट ले लेते है पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ 3 ओवर में 29 रन दिए और एक विकेट को झटके है.

मिचेल मैक्लेघन ने कुछ मैच में बड़े बड़े विकेट लिए है लेकिन इनसे जो टीम को उम्मीद थी उसे ये पूरा नहीं कर पा रहे है इन्हे आगे और फोकस करना होगा विकेट के लिए क्योकि पिछले मैच में भी पंजाब के खिलाफ एक ही विकेट पर कब्जा जमा सके और 4 ओवर फेककर 31 रन भी दे दिया.

मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह कारगार सबिते हुए है वो विकेट लेने के साथ साथ रन भी कम दे रहे है और बल्लेबाज पर दवाब भी बना रहे है पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में बुमराह 4 ओवर फेकने के साथ महज 19 रन ही दिए और एक विकेट भी लपक लिया.

Advertisement