राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 38वें मैच में पंजाब अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है

Advertisement

Yuvraj Singh and Ravichandran Ashwin of Kings XI Punjab. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)
इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें संस्करण में जहां सभी फ्रेंचाइजी की टीम अपना सर्वश्रेठ देने में लगे है इसी बीच जबकि आईपीएल का 38वां मैच रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है वहीं इस सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो देखेंगे कि अब तक खेले गए 8 मैचों में पंजाब ने 5 मैच जीत दर्ज की है और 3 मैच हार गई है.
साथ ही पंजाब के 10 पॉइंट हुए. इसके साथ ही पंजाब अंक तालिका में 4 नंबर पर मौजूद है. वहीं इस तालिका में राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार के साथ सबसे नीचे के पायदान पर मौजूद है. जहाँ किंग्स इलेवन पंजाब के पिछले दोनों मैचों पर नजर डाले तो इन्होंने लगातार दो हार दर्ज की है. वहीं पिछले मैच में मुम्बई इंडियंस के साथ हुए मुकाबले में पंजाब ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया लेकिन इन्हें मुम्बई के हांथों 6 विकेट से शिकस्त खानी पड़ी.  जिससे की टीम काफी निराश है लेकिन टीम अपने हार से सबक लेकर पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के टीम में कुछ सामान्य से बदलाव देखे जा सकते है. और ये 11 खिलाड़ी राजस्थान के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.

सलामी बल्लेबाज: (क्रिस गेल, के एल राहुल)

सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और के एल राहुल पंजाब के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए है. दोनों ने इस सीजन में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. यर दोनों पंजाब की शुरुवात पारी में रन बनाते नजर बटोर रहे है जो टीम की मजबूत स्थिति को दर्शाता है.

पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियो के प्रदर्शन पर नजर डाले तो क्रिस गेल ने 40 गेंद पर 50 रन और के एल राहुल ने 20 गेंद पर 24 रनो की पारी खेली है. वही अब राजस्थान के खिलफ भी आज के मैच में दोनों मिलकर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है.

Advertisement
Advertisement

मध्य क्रम: (करुण नायर, मंजूर दार और मनोज तिवारी)

किंग्स इलेवन पंजाब की मध्य क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है मध्यक्रम के बल्लेबाज 10-15 रन से ज्यादा टीम के लिए नहीं बटोर पा रहे हैं जो टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है करुण नायर जैसे बल्लेबाज मध्यक्रम में अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं वहीं मनोज तिवारी भी इस सीजन में पंजाब के लिए मुसीबत बन गए हैं.

वही युवराज सिंह के साथ टीम के कप्तान नया परीक्षण भी नहीं करना चाहते हैं क्योंकि इस सीजन में युवराज सिंह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं वही अब मध्य क्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है और मंजूर दार को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है क्योंकि मध्यक्रम के सभी बल्लेबाज पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ टीम के लिए रन बटोरने में असफल साबित हुए थे.

ऑल राउंडर: (मार्कस स्टोइनीस, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन)

मार्कस स्टोइनीस एक बेहतर बल्लेबाज है और उन्हें राजस्थान के खिलाफ मौका दिया जा सकता है क्योंकि इनकी गेंदबाजी भी टीम के लिए लाभ पहुँचा सकती है. क्योंकि स्टोइनिस इस नंबर पर बिल्कुल फिट बैठते है. वही चोट से उबरने के बाद अक्षर पटेल को इनके साथ साझेदारी करने की जिम्मेदारी मिल सकती है. अक्षर पटेल को लेकिन अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की जरूरत है.

वही अश्विन भी उतना अच्छा नही खेलते दिख रहे है. अश्विन को अपने स्कोर बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में काफी दम है मगर पिछले मैच में भी वो कुछ खास कारनामा नही कर पाए थे. राजस्थान के खिलाफ अश्विन 6 गेंद पर महज 4 रन की पारी खेल पवेलियन लौट गए थे.

गेंदबाज: (एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत और मुजीब उर रहमान)

पंजाब की गेंदबाजी काफी अच्छी है क्योंकि पंजाब के गेंदबाज मौके का सही फायदा उठा रहे है. और सबसे खास अंकित राजपूत है जो भले ही पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ एक भी विकेट न लिए हो मगर उससे पहले हैदराबाद के खिलाफ अंकित ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया था और 4 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किया था.

वही पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ एंड्रयू टाई और मुजीब उर रहमान ने कुछ विकेट लिए जहा रहमान ने 2 विकेट अपने नाम किया वही टाई के खाते में एक विकेट गया. लेकिन राजस्थान के खिलाफ अब थोड़ा मेहनत करने की और जरूरत है पंजाब के गेंदबाजों को.

Advertisement