दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान कुछ इस तरह के रहने वाले है हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान कुछ इस तरह के रहने वाले है हालात

Delhi Daredevils. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)
Delhi Daredevils. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग में 42 वां मैच जिन 2 टीमों के बीच में होने वाला है उसमें एक टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर नंबर एक के पायदान पर काबिज है तो दूसरी टीम के लिए इस सीजन में प्लेऑफ में पहुँचने की सारी उम्मीदें अब खत्म हो चुकी है. जी हाँ ये मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच में खेला जाएगा.

यदि पॉइंट्स टेबल को देखा जायें तो दिल्ली के पास अभी भी थोडा सा चांस प्लेऑफ में पहुंचने के बाकी है जिसमें टीम यदि इस सीजन के अपने बाकी सभी मैच में जीत हासिल करती है साथ वह अपना नेट रन रेट भी काफी बेहतर करती है इसके अलावा टीम को बाकी के कुछ मैच रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा जिसके बाद ही अपने भाग्य के सहारे इस सीजन के प्लेऑफ में पहुँच सकती है.

पिच और हालात

फिरोज शाह कोटला में होने वाले इस मैच की पिच अभी तक इस सीजन में आने स्वाभाविक रूप में ही खेली है जिस पर गेंद पड़ने के बाद नीचे रह रहा है और गेंद इस पर धीमा ही रहने वाला है. कुछ मैच में इस सीजन बड़े स्कोर इस मैदान में देखने को मिले है लेकिन यदि पूरे हालात को देखा जाएँ तो एकबार फिर से इस पिच का बर्ताव धीमा ही रहने वाला है.

दोनों टीम :

दिल्ली डेयरडेविल्स

Delhi Daredevils
Delhi Daredevils team after the win over Rajasthan Royals. (Photo Source: Twitter)

अनुमानित बदलाव – नमन ओझा और आवेश खान की जगह अभिषेक शर्मा और मोहम्मद शमी होंगे शामिल.

नमन ओझा ने इस सीजन में बहुत अधिक मैच नहीं खेले है और पिछले मैच में जब उन्हें खेलने का मौका मिला था तो वह पूरी तरह से लय में नहीं दिखाई दिए थे. दिल्ली की टीम इस मैच में उनकी जगह पर भारतीय अंडर 19 टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर अभिषेक शर्मा को खिला सकते है.

अभिषेक शर्मा निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी करने के साथ बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ की भूमिका में भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है. आवेश खान जिन्हें पिछले कुछ मैच में काफी मार पड़ी है और इस कारण उन्हें इस मैच में टीम से बाढ़र करके मोहम्मद शमी को उनकी जगह पर शामिल किया जा सकता है.

संभावित अंतिम 11 – ग्लेन मैक्सवेल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, डेनियल क्रिश्चियन, अमित मिश्रा , मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, लियम प्लंकेट.

सनराइजर्स हैदराबाद

Sunrisers Hyderabad
Sandeep Sharma of Sunrisers Hyderabad celebrates the fall of Rahul Tripathi’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में मनीष पाण्डेय को खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें लगातार मौके दे रही है ताकि वह अपने खराब फॉर्म से उबर सके और टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी के रूप में प्रदर्शन कर सके. टीम मैनेजमेंट को इस बात का अंदाज़ा है कि टीम मनीष टी-20 के काफी बड़े खिलाड़ी है और प्लेऑफ जैसे बड़े मैच में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है.

रिद्धिमान साहा को जबसे निचले क्रम में बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है वह बल्ले से उतना प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके है और यह सभी के अधिक आश्चर्य करने वाली बात नहीं है क्योंकिं वह अंतिम ओवरों में बल्लेबाज़ी करने वाले खिलाड़ी नहीं है.

संभावित अंतिम 11 –  एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियम्सन (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, भुवनेश्वर कुमार , राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

पृथ्वी शॉ (दिल्ली डेयरडेविल्स), राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)

आमने – सामने

मैच – 11, दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीते – 4, सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 7

मैच का समय

रात 8 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देगी

                                 यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

close whatsapp