आईपीएल 2018: पांचवें मैच में चेन्नई के खिलाफ कोलकाता अपने इन 11 दिग्गजों के साथ मैदान में उतरेगी
अद्यतन - Apr 9, 2018 8:40 pm
ओपनिंग बल्लेबाजी: (सुनील नारायण क्रिस लिन)
मध्यक्रम बल्लेबाज: (दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, रॉबिन उथप्पा और रिंकू सिंह)
दिनेश कार्तिक अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 29 गेंद पर 35 रन बनाएं. इस दौरान उनका 120 का स्ट्राइक रेट था इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए.जिस से यह जाहिर यह जाहिर हो जाता है वो अभी एक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जो कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकते हैं.
नितीश राणा एक आक्रमक शैली आक्रमक शैली के बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. पिछले मैच में इन्होंने 25 गेंद में 34 रन बनाए थे इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे. नितीश राणा घरेलू मैच से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स इन के लिए क्या रणनीति बनाई गई. इन के लिए क्या रणनीति बनाई गई किंग इन के लिए क्या रणनीति बनाई गई इन के लिए क्या रणनीति बनाई गई के लिए क्या रणनीति बनाई गई गई यह देखने वाली बात होगी क्योंकि जिस तरह से बैटिंग करते हैं किसी भी बॉलिंग लाइन आपको आपको खराब कर सकते हैं.
रिंकू सिंह घरेलू मैच से शानदार परफॉर्मेंस करते हुए IPL तक पहुंचने तक काफी मेहनत किया है लेकिन सीजन के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके. इन्होंने 6 गेंद गेंद का सामना करते हुए सिर्फ 6 रन बनाएं. जिनमें एक चौका चौका. जिनमें एक चौका भी शामिल था अब चेन्नई सुपर किंग के सामने किस तरह से अपने आप को प्रमोट करते हैं या आने वाला मैच बताएगा.
(ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल)
पिछले मैच में आंद्रे रसेल ने ने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ काफी अच्छी बैटिंग की उन्होंने 11 बॉल पर 15 रन बनाए 15 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का भी लगाया. अपनी लंबे-लंबे शॉट शॉट खेलने के कारण आंद्रे रसेल किसी भी बल्लेबाज का लाइन ऑफ बिगाड़ने की बखूबी क्षमता है. खासकर चेन्नई सुपर किंग इनके लिए अलग से रणनीति रणनीति बनाने पर लगी होगी. क्योंकि यह जिस तरह से बैटिंग करते हैं और लंबे लंबे शॉट मारते हैं धोनी इन के के लिए क्या रणनीति बनाते हैं यह मैच में ही पता चलेगा.
गेंदबाजी: (विनय कुमार, मिचेल जॉनसन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला)
विनय कुमार अपने पहले मैच बहुत ही सधी हुई गेंदबाजी की गेंदबाजी की. लेकिन उनका इकॉनॉमी रेट कुछ ज्यादा था. इस दौरान उन्होंने 2 बॉल में 30 रन देकर दो विकेट लिए. अपनी गेंदबाजी का लाइनअप बरकरार रखने के लिए आगे वह क्या प्लानिंग करते हैं. यह चेन्नई सुपर किंग मैच के खिलाफ पता चलेगा.
मिचेल जॉनसन पहले ही मैच में गेंदबाजी बहुत ही अच्छा रहा 7 इकोनॉमी रेट से 4 ओवर में में 30 रन देकर एक विकेट हासिल की.
चाइना मैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव कुछ खास कमाल नहीं कर सके. 3 ओवर में में उन्होंने 33 रन देकर एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए. जिनमें इनका इकॉनमी रेट भी 11 का था देखने वाली चीज यह होगी कि यह होगी कि आने वाले मैच चेन्नई सुपर मैच चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ किस रणनीति के तहत के तहत गेंदबाजी करते हैं.