सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आज मैच के दौरान इस तरह के रहने वाले है हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आज मैच के दौरान इस तरह के रहने वाले है हालात

Sunrisers Hyderabad’s Manish Pandey. (Photo by IANS)
Sunrisers Hyderabad’s Manish Pandey. (Photo by IANS)

अब हम इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आखिरी पड़ाव में पहुँच चुके है और इस वजह से यह अब और भी अधिक रोमांचक हो गया है क्योंकिं प्लेऑफ के नज़रिए से देखा जायें तो अभी भी 5 टीम इस रेस में बनी हुयीं है जो 2 स्थानों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है.

सनराइजर्स हैदाराबद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच होने वाले इस सीजन के 54 वें मैच में केकेआर की टीम को इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरुरी होगा क्योंकिं यदि वह ऐसा नहीं कर पाती है तो टीम प्लेऑफ से बाहर भी हो सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में पहले ही क्वालीफाई कर चुली है तो उसके उपर इस मैच को लेकर अधिक दबाव नहीं होने वाला है लेकिन पिछले 2 मैच में टीम को मिली हार से वह क्वालीफायर के पहले एकबार फिर से जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी.

पिच और हालात

राजीव गाँधी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पिच का बर्ताव इस सीजन भी दोहरी गति वाला रहा है अभी तक किसी भी दूसरी टीम के लिए यहाँ पर खेलना काफी कठिन होता है वह भी हैदराबाद टीम के गेंदबाजी के सामने लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स को इस पिच से बिल्कुल भी परहेज़ नहीं होगा क्योंकिं उनके पास इन हालतों के लिए सबसे अच्छे गेंदबाज़ मौजूद है जिसमें कुलदीप यादव और सुनील नारायण है जो इस पिच का पूरी तरह से लाभ उठा सकते है.

दोनों टीम

सनराइजर्स हैदराबाद

Sunrisers Hyderabad
Sandeep Sharma of Sunrisers Hyderabad celebrates the fall of Rahul Tripathi’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

अनुमानित बदलाव – एलेक्स हेल्स, बासिल थम्पी और दीपक हुड्डा की जगह पर कार्लोस ब्रेथवेट, भुवनेश्वर कुमार और यूसुफ पठान शामिल होंगे.

एलेक्स हेल्स अभी गेंद को उस तरह से हित नहीं कर सके जिसके लिए उन्हें जाना जाता है और इस वजह से वह ओपनिंग में किसी भी तरह से टीम के लिए कारगर साबित नहीं हो रहे जिसके बाद टीम को उनकी जगह पर कार्लोस ब्रेथवेट को इस मैच में शामिल करना चाहिए जो निचले क्रम में टीम के लिए तेज़ बल्लेबाज़ी करने के साथ गेंदबाज़ी से भी कारगर साबित हो सकते है.

आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में हैदराबाद की टीम ने भुवनेश्वर कुमार की जगह पर बासिल थम्पी को टीम में शामिल किया था लेकिन 24 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपने 4 ओवर में 70 रन दे डाले थे जो अभी तक आईपीएल की सबसे खराब गेंदबाज़ी है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज भुवनेश्वर कुमार को उनकी जगह वापस लाएगी साथ ही यूसुफ पठान भी अब इस मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके है जो दीपक हुड्डा की जगह पर टीम में शामिल होंगे.

संभावित अंतिम 11 – शिखर धवन, केन विलियम्सन (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर),मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रेथवेट, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.

कोलकाता नाईट राइडर्स

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders’ Andre Russell celebrates fall of Manan Vohra’s wicket. (Photo by IANS)

अनुमानित बदलाव – शिवम मावी की जगह पर पियूष चावला

कोलकाता नाईट राइडर्स पिछले मैच में एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरी थी लेकिन हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम की पिच के बर्ताव को देखते हुए वहां पर एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज़ खिलाना ही सबसे बेहतर होगा. पियूष चावला टीम में शिवम मावी की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले मैच में 11 के औसत से रन दिए थे.

जावोन सेरल्स जिन्होंने आईपीएल में अपना पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था उन्होंने 2 मैच में अभी तक ठीक प्रदर्शन किया है और इस वजह से उन्हें टीम से फ़िलहाल निकाले जाने का कोई सवाल नहीं खड़ा होता है. केकेआर की टीम में वह 6 वें गेंदबाज़ का विकल्प देने के साथ निचले क्रम में तेज़ गेंदबाज़ी भी करते है.

संभावित अंतिम 11 – क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल,  प्रसिद्ध कृष्णा, पियूष चावला, कुलदीप यादव, जावोन सेरल्स.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद), दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाईट राइडर्स)

आमने – सामने

मैच – 13,सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 5 कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीते – 8

मैच का समय

रात 8 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देगी

                                 यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

 

close whatsapp