आईपीएल 2018: पंजाब के खिलाफ आठवें मैच में विराट के ये 11 वीर होंगे मैदान में
अद्यतन - अप्रैल 12, 2018 11:07 अपराह्न

अपने पहले मैच के हार को भुलाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने पंजाब के चुनौती का सामना करना है. कप्तान विराट कोहली पंजाब के लिए किस तरह से रणनीति तैयार करते हैं. यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा. क्योंकि पंजाब की टीम जिस तरह से फॉर्म में चल रही है किसी भी टीम के लिए उसको रोक पाना बहुत ही मुश्किल काम है. अब तो आठवें मैच में ही पता चलेगा कि विराट कोहली किस तरह की रणनीति बनाकर पंजाब की टीम को रोकते हैं.
ओपनिंग बल्लेबाजी: (क्विंटन डी कॉक और ब्रैंडन मैकुलम)
क्विंटन डी कॉक पहले मैच में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर सके. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 4 गेंद का सामना कर अपने आप को सरेंडर कर दिया. अब पंजाब के सामने किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दर्शको को इंतजार रहेगा.
ब्रैंडन मैकुलम पिछले मैच में काफी शानदार पारी खेली इस दौरान उन्होंने 27 गेंदों का सामना कर 46 रन बनाएं. जिसमें शानदार छह चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. ब्रैंडन मैकुलम अपने घातक बल्लेबाजी से किसी भी टीम की गेंदबाजी का लाइनअप खराब करने का क्षमता रखते हैं.
मध्यक्रम बल्लेबाज: (विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, और मनदीप सिंह)
विश्व के सबसे महान बल्लेबाज में से एक विराट कोहली पिछले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज है जिनको फॉर्म में आने के लिए एक ही मैच काफी होता है. ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब उनके लिए क्या रणनीति बनाती है यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा. विराट कोहली ने पिछले मैच में 33 गेंद पर 30 रन बनाए थे.
360 डिग्री पर बैटिंग करने वाले वाले एबी डिविलियर्स 23 गेंद में 44 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के और एक चौका भी लगाया. किसी भी मैच को किसी भी समय पलटने का क्षमता रखने वाले एबी डिविलियर्स को रोकना पंजाब के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी.
युवा बल्लेबाज सरफराज खान पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके. 10 गेंद खेलकर सिर्फ उन्होंने 6 रन बनाए आने वाले मैचों में ये विराट कोहली का भरोसा कितना कायम रखते हैं ये मैच में पता चलेगा.
केकेआर के खिलाफ मनदीप सिंह ने काफी उम्दा पारी खेली इस दौरान उन्होंने 18 गेद पर 37 रन बनाए. जिसमें चार चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. लास्ट के ओवरों में मनदीप सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
ऑलराउंडर: (क्रिस वोक्स)
क्रिस वोक्स पहले मैच में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन गेंदबाजी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल की. वही बल्लेबाजी की बात करें तो 5 गेंद पर 5 रन बनाएं.
गेंदबाजी: (वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, यजुवेंद्र चहल और अंकित चौधरी)
वाशिंगटन सुंदर अपने पहले मैच में खासा महंगे साबित हुए. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 48 खर्च कर सिर्फ एक सफलता हासिल की. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किस तरह से अपनी गेंदबाजी को सुधारते हैं यह देखने वाली बात है.
भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमेश यादव 4 ओवर में 27 रन देकर दो सफलता हासिल की. उमेश यादव ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आने वाले मैच में उनकी गेंदबाजी देखने लायक होगी.
विराट कोहली की निगाहें होंगी यजुवेंद्र चहल पर जो कि मैच के टर्निंग पॉइंट कहे जाते हैं. पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. 3 ओवर में 29 रन देकर उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी. अंकित चौधरी पिछले साल IPL में 5 मैच खेलकर 5 विकेट हासिल किए इस साल घरेलू सीरीज में भी अंकित चौधरी का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा. आगे आने वाले मौके को किस तरह बनाते हैं इस पर टीम की निगाह होगी.