ईशान किशन के शॉट को देखकर माइकल क्लार्क को आयीं महेंद्र सिंह धोनी की याद

Advertisement

Ishan Kishan of MI plays a shot. (Photo Source: Twitter)

19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन जो इस इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है उन्होंने कल कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान सिर्फ 21 गेंदों में 62 रनों की आक्रामक पारी खेलकर सभी को अचम्भे में डाल दिया था. किशन की इस पारी के कारण मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में पहली बार टॉप 4 में पहुँच गयीं है और  उसकी प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद अभी भी कायम है.

Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा इस मैच में भी एकबार फिर से उस टच में नहीं दिखे लेकिन उन्होंने इस मैच में इशान किशन के साथ देते हुए टीम का स्कोर आगे बढाने का काम किया और इसके बाद इशान ने इस मैच में उन्होंने कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया और उन्होंने उस ओवर में लगातार चार छक्के मार दिए.

 

किशन का हेलीकॉप्टर शॉट

कुलदीप यादव जब इस मैच में तीसरा ओवर करने के लिए आयें तो किशन उस ओवर में हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर लेग साइड पर काफी लम्बा छक्का मार दिया. इसके बाद इस ओवर की आखिरी गेंद पर जब किशन ने छक्का मारा तो वह लगभग महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की ही तरह है.

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इस मैच में कमेंट्री कर रहे थे जब इशान किशन आक्रामक तरीके से केकेआर के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे. लेकिन जब कुलदीप यादव के ओवर की आखिरी गेंद पर इशान ने छक्का मारा तो कलार्क खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने कहा कि “बाएं हाथ के महेंद्र सिंह धोनी ने हेलीकॉप्टर शॉट मारा है . इसे देखकर ऐसा लगा कि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज़ी कर रहे है.”

धोनी की सलाह काम आयीं

इस मैच के बाद इशान किशन ने अपनी इस शानदार पारी पर बोलते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की सलाह उनके लिए बेहद काम आयीं और उन्होंने इस शॉट को किस तरह से खेलना उसके बारे में काफी बारीकी के साथ बताया था जिस वजह से मुझे इसका लाभ मिला.

Advertisement