चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को भी आया इस वजह से गुस्सा

Advertisement

MS Dhoni of Chennai Super Kings in action. (Photo by IANS)

चेन्नई सुपर किंग्स ने कल दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ इस सीजन के 30 वें मैच में 13 रन की जीत तो दर्ज़ की लेकिन इस मैच में एक समय ऐसे हालात आ गएँ थे कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैच को आसानी से जीतने की जगह पर हार भी सकती थी. दिल्ली की टीम को इस मैच में जीत के लिए 212 रन बनाने थे और मैच आखिर के 2 ओवर में बेहद रोमंचक मोड़ पर जाकर खड़ा हो गया लेकिन अंत में 13 रन से चेन्नई की टीम ने इस मैच को जीता.

Advertisement
Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने इस मैच में सिर्फ 22 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी वह अब आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गयें है और इससे पहले ये रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम पर था लेकिन इस मैच में काफी समय के अब्द धोनी को मैदान में गुस्सा होते हुए देखा गया क्योंकिं कैप्टन कूल को काफी कम ही इस तरह से मैदान में देखने को मिला है.

19 वें ओवर में आया गुस्सा

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पारी का 19 वां ओवर करने के लिए ड्वेन ब्रावो आयें जिनके उपर एक अच्छा ओवर डालने की जिम्मेदारी थी लेकिन पिच में अपने पाँव पूरी तरह से जमा चुके विजय शंकर ने ब्रावो की गेंद पर पुल शॉट लगाकर छक्का मार दिया और इसकी ठीक अगली गेंद पर ब्रावो ने धीमी गेंद डाली जिसपर शंकर ने बैठकर लॉन्ग ऑन के उपर से छक्का मार दिया और यही वो पल था जब धोनी अपने गुस्से को सबके सामने जाहिर करने से रोक नहीं सके.

यहाँ पर देखिये धोनी के गुस्से का वीडियों :

विजय लेकिन नहीं दिला सके जीत

विजय शंकर इस मैच 51 रनों की नाबाद पारी तो खेली लेकिन वे इस मैच में अपनी टीम को जीत दिला पाने में कामयाब नहीं हो सके जिस वजह से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए आईपीएल का ये सीजन और भी कठिन हो गया है क्योंकिं प्लेऑफ में टीम की जगह बना पाने की उम्मीद अब लगभग खत्म हो चुकी है क्योंकिं एक और हार टीम को इस सीजन भी ट्राफी जीतने के सपने को आसानी से तोड़ देगी.

Advertisement