राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सकते है महेंद्र सिंह धोनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर सकते है महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni
MS Dhoni gets injured during an IPL 2018 match between Kings XI Punjab and Chennai Super Kings. (Photo by: Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में 2 साल बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छी हुयीं थी जिसमें उन्होंने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियन की टीम को एक रोमांचक मैच में हरा दिया था इसके बाद टीम ने अपना अगला मैच खेलने के लिए चेन्नई के मैदान में पहुंची थी जहाँ पर कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ भी टीम ने 200 से अधिक का स्कोर का पीछा करके सभी को इस बात का पता लगा दिया था कि आईपीएल की सबसे मजबूत टीम एक बार फिर से वापस आ गयीं है.

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम को सबसे पहले सुरेश रैना के रूप में झटका लगा जो अगले 2 मैच से बाहर हो गयें इसके बाद चेन्नई की टीम अपने आगे के होम मैच चेपक के मैदान में नहीं खेल सकती थी जिस कारण अब टीम अपने बाकी बचे होम मैच पुणे के मैदान में खेलेगी लेकिन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कमर में खिचाव की समस्या ने अगले मैच से उनके बाहर होने के भी आसार बना दिए थे.

 

नहीं करेंगे विकेटकीपिंग

MS Dhoni
MS Dhoni of Chennai Super Kings in action. (Photo by: Surjeet Yadav/IANS)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सामने ये समस्या आ गयीं है कि धोनी फिट तो है लेकिन अभी वह इस मैच के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो सके है जिस कारण उनकी जगह पर टीम को किसी और खिलाड़ी से विकेटकीपिंग करवानी पड़ेगी लेकिन चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि की है कि धोनी अंतिम 11 का हिस्सा बनेंगे.

ये है विकल्प

CSK players ahead of a headshot session. (Photo Source: Twitter)
CSK players ahead of a headshot session. (Photo Source: Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी यदि इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं करते है तो उनकी जगह पर टीम के पास अम्बाती रायडू के रूप में एक विकल्प मौजूद रहेगा जो पार्ट टाइम विकेटकीपिंग की भूमिका को निभा सकते है लेकिन यदि यदि टीम एक रेगुलर विकेटकीपर को खिलाने पर विचार करती है तो टीम के पास एन. जगदीशन के रूप में एक विकल्प मौजूद होगा लेकिन अम्बाती रायडू के चांस इस मैच में विकेटकीपिंग करने के अधिक है.

close whatsapp