सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की इस हरकत की वजह से बेहद डर गयें रवीन्द्र जड़ेजा

Advertisement

(Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पुणे के मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग के इस 11 वें सीजन में अपना 12 मैच खेल रही है. दोनों ही टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर अपना दबदबा बनाएं हुए है जहाँ एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह को पहले ही बना चुकी है तो वहीँ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 1 मैच और खेलकर अपनी जगह को पक्का करना है.

Advertisement
Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी को अक्सर मैदान में अपने इमोशन काफी दिखाने के लिए जाना जाता है लेकिन इस आईपीएल सीजन में इसके बिल्कुल विपरीत ही देखा गया है और आज इस मैच के दौरान उन्होंने मैदान में फील्डिंग करने के दौरान रवीन्द्र जड़ेजा को डराने का काम किया.

थ्रो फेकने की करी एक्टिंग

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में गेंदबाजी कर रही थी तो उस समय 7 वें ओवर के दौरान हरभजन सिंह की एक गेंद को शिखर धवन ने शोर्ट मिड विकेट की तरफ मारा और उस गेंद को पकड़ने के लिए धोनी दौड़ पड़े और उन्हें ऐसा लगा कि सिर्फ वही इस गेंद पर दूसरे रन को लेने से रोक सकते है लेकिन उसी दौरान जड़ेजा भी उस गेंद को पकड़ने के लिए वहां पर पहुँच चुके थे ;लेकिन धोनी गेंद को तब तक पकड चुके थे और उन्होंने जड़ेजा की तरफ थ्रो फेकने की एक्टिंग करते हुए उन्हें डरा दिया था.

रवीन्द्र जड़ेजा इस तरह से धोनी के डराने पर काफी चौक गयें और ये डर उनके चेहरे पर साफ़ तौर पे देखा गया. इस मैच में धोनी की इस हरकत पर ध्यान सभी ने खीचा और जड़ेजा को छोड़कर मैदान में मौजूद सभी के चेहरे पर मुस्कान थी यहाँ तक की मैच की कमेंट्री कर रहे एक्सपर्ट भी इस हरकत पर चर्चा करने को मजबूर हो गयें.

यहाँ पर देखिये उस वीडियों :

Advertisement