हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर को आया गुस्सा और उसने कह दिए अपशब्द

Advertisement

Players of Delhi Daredevils celebrate the fall of Hardik Pandya’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन से तीन बार इस ट्राफी को अपने नाम पर करने वाली और गत विजेता मुंबई इंडियंस की टीम आज अपने इस सीजन के आखिरी मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से 11 रनों से हारकर इस सीजन से बाहर हो गयीं है. दिल्ली की टीम इस सीजन से पहले ही बाहर हो चुकी थी लेकिन उसने अपने आखिरी 2 मैच में शानदार खेल दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन का अंत काफी शानदार तरीके से किया.

Advertisement
Advertisement

मुंबई की बल्लेबाज़ी ने दिया धोखा

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाज़ी का निर्णय जिसके बाद ऋषभ पंत के शानदार 64 रनों की पारी और उसके बाद अंत के ओवरों में विजय शकंर ने भी शानदार तरीके से खेलते हुए 43 रनों की नाबाद पारी खेली और इस मैच में दिल्ली के स्कोर को 20 ओवर के बाद 174 रनों तक पहुँचाने का काम किया जो दिल्ली की इस धीमी होती पिच पर कहीं ना कहीं मैच विनिंग स्कोर था.

मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मैच में अभी तक सीजन की शुरुआत करने के लिए आ रहे सूर्य कुमार यादव और ईविन लुईस बल्लेबाज़ी करने के लिए आयें. सूर्य कुमार ने पहली दो गेदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम को एक तेज़ शुरुआत देने की कोशिश करी लेकिन पहले ओवर की चौथी गेंद पर वह कैच आउट होकर 12 रन इस मैच में बनाकर चलते बने. वहीँ इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आयें ईशान किशन भी अधिक कुछ नहीं कर सके और इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गयें.

एक समय मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर इस मैच में 74 रन पर 2 विकेट था लेकिन यहीं से टीम ने 5 रनों के अंदर तीन महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए जिसमें ईविन लुईस 48 रन बनाकर जबकि पोलार्ड 7 और क्रुणाल 5 रन बनाकर आउट हो गयें.

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे हार्दिक पंड्या ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर इस मैच में टीम के स्कोर को आगे बढाने का काम किया और उन्होंने आते ही इस मैच में आक्रामक रुख अपनाया लेकिन 121 के स्कोर पर रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गयें और इसके बाद टीम के स्कोर में 1 रन ही और जुड़ा था कि हार्दिक भी 27 रन बनाकर इस मैच में चलते बने.

चीयरलीडर को आया गुस्सा

हार्दिक पंड्या जिस समय आक्रामक बल्लेबाज़ी इस मैच कर रहे थे तो ऐसा लगा कि मुंबई इस मैच को जीत लेगी लेकिन रोहित के आउट होने के बाद 1 रन बाद हार्दिक के आउट होने पर इस मैच में मुंबई की एक चीयरलीडर अपने गुस्से को सबके सामने जाहिर करने से नहीं रोक सकी और गुस्से में उसने अपशब्द बोल दिए.

यहाँ पर देखिये चीयरलीडर का गुस्सा

Advertisement