किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैच किसी और मैदान में खेले जाने की उम्मीद
अद्यतन - मार्च 16, 2018 1:24 अपराह्न

किंग्स इलेवन पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग की उन टीमों में से एक है, जिसने अभी तक एक भी आईपीएल ट्राफी नहीं जीती है पिछले 10 सीजनों में. इस बार टीम को विश्वास है कि उन्होंने जिस तरह की टीम बनायीं है उसके बाद उन्हें आईपीएल ट्राफी उठाने से कोई नहीं रोक सकता है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में इस बार रविचंद्रन अश्विन, क्रिस गेल और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल है जो इस फॉर्मेट के दिग्गज माने जाते है वहीँ लोकेश राहुल और करुण नायर जैसे युवा खिलाड़ी भी शामिल है जिससे टीम बेहद मजबूत दिखाई देती है.
पंजाब क्रिकेट संघ ने की रिक्वेस्ट
आईपीएल के 11 वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अपना पहला मैच 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ फ़िरोज़ शाह कोटला में खेलना है. लेकिन पंजाब क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से इस बात की दरख्वास्त की है कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैच की तारीख में कुछ बदलाव कर दे. इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा है.
एयरपोर्ट रहेगा बंद
इस तरह मैच की तारीखों में बदलाव के पीछे का जो कारण पंजाब क्रिकेट संघ ने अपने लेटर में लिखा है उसमे उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट में मेंटीनेंस का कारण बताया है जिस वजह से एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगा और उसी दौरान किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घरेलू मैच मोहाली में खेलने है. यदि शेड्यूल को देखा जाएँ तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अपने 4 घरेलू मैच 4 से 14 मई तक मोहाली में खेलने है और जो खबर समाने आयीं है उसके अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट 12 से 31 मई तक पूरी तरह से बंद रहेगा जिस कारण इन मैचों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.
लखनऊ में करायें जा सकते है मैच
इस मामले की पूरी जानकारी बोर्ड को मिलने के बाद इस समय एक्टिंग प्रेसिडेंट सीके खन्ना ने इस समस्या को सही बताते टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि “आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इस पूरे मामले को देख रही है और इसका निर्णय शुक्रवार को होने वाली बैठक में ही लिया जायेगा.” साथ ही ऐसी भी खबरे आ रही जिन 2 मैच को बदला जाएगा उन्हें लखनऊ में भी कराया जा सकता है..