आईपीएल के 11 वें सीजन के प्लेऑफ मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में करवाएं जा सकते है

Advertisement

IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग लीग के 11 वें सीजन में होने वाले 2 प्लेऑफ मैच 23 और 25 मई को जिन्हें पुणे में करवाया जाना था उन्हें अब किसी और मैदान में करवाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकिं पहले पुणे को कोई भी आईपीएल मैच नहीं मिला था लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के होम मैच चेन्नई से पुणे शिफ्ट होने की वजह से वहां पर प्लेऑफ मैच ना करवाने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
Advertisement

इस कारण लिया निर्णय

चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम मैच चेन्नई में चल रहे कावेरी विवाद के कारण जब कहीं और करवाने का निर्णय लेना था तो उन्होंने पुणे के मैदान को चुना क्योंकिं महेंद्र सिंह धोनी को इस मैदान का काफी अनुभव है और इसी कारण अब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के अपने अगले मैच इसी मैदान पर खेलने वाली है.

बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने इस बात का खुलासा किया कि प्लेऑफ मैच अब पुणे की जगह पर लखनऊ में करवाएं जा सकते है, क्योंकिं इस मैदान की क्षमता काफी है और इस कारण यहाँ पर प्लेऑफ मैच करवाएं जाने के अधिक आसार है, साथ ही उन्होंने इस बात को भी कहा कि अभी वेन्यू के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाना बाक़ी है क्योंकिं कोलकाता और राजकोट भी इस रेस में चल रहे है.

इस कारण लखनऊ में करवाया जा सकते है मैच

लखनऊ में इप मैच करवाएं जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण 2016 और 2017 आईपीएल में पहली बार उत्तर प्रदेश में इंडियन प्रीमियर लीग का कोई मैच हुआ था जो कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया था और फैन्स ने जिस तरह से इसे प्यार दिया था उसके बाद इस सीजन यूपी को कोई भी मैच नहीं मिलने के कारण वहां के दर्शक बेहद मायूस हुए थे साथ ही अब लखनऊ में बना नया मैदान इकाना में ही इस आईपीएल के प्लेऑफ मैच करवाएं जाने पर विचार चल रहा है.

वहीँ दूसरी तरफ राजकोट भी इस आईपीएल सीजन में प्लेऑफ मैच के लिए बीसीसीआई से अपनी सिफारिश कर चुका है. बीसीसीआई के सेक्रेटरी निरंजन शाह जो सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के भी सदस्य है उन्होंने प्लेऑफ मैच राजकोट के मैदान में करवाने के लिए अपनी इच्छा को प्रकट किया है.

Advertisement