राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शुरू की आईपीएल के इस सीजन के तैयारीं

Advertisement

Rajasthan Royals begins its first camp ahead of the IPL 2018. (Photo Source: Rajasthan Royals)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है और इस बार आईपीएल के इस सीजन में 2 साल बिना के बाद एकबार फिर से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन से वापसी कर रही है. राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में वापसी के साथ कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती और इसी कारण उन्होंने इस सीजन की तैयारीं के लिए अभ्यास अभी से करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement

तीन दिन का अभ्यास कैंप

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई के बेब्रोन स्टेडियम में तीन दिन का एक अभ्यास कैंप अपने खिलाड़ियों के लिए लगाया है जो 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक चलेगा, राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने वाले 7 खिलाड़ी इस अभ्यास कैंप में इस समय हिस्सा ले रहे है जो जुबिन भरुचा की देखरेख में अभ्यास करेंगे.

ये खिलाड़ी हुए कैंप में शामिल

तीन दिन चलने वाले इस कैंप में खिलाड़ी फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास करेंगे इसके अलावा कुछ अभ्यस मैच भी इस दौरान खेले जायेंगे जिसमे सभी खिलाड़ियों की फिटनेस का भी स्तर पता किया जायेगा. पहले दिन इस अभ्यास कैंप में आर्यमान बिरला, महिपाल लोमरोर, एस. मिधुन और जतिन सक्सेना ने इस कैंप में हिस्सा लिए जो सुबह 9 बजे से शाम 4:30 तक चला.

अजिंक्य रहाणे भी पहुंचे कैंप में

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद वापस भारत लौट आयें है जिसके बाद उन्होंने इस कैंप में जाकर राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले खिलाडियों से बात की और उन्होंने इस बारे में कुछ जरुरी जानकारी भी उनके खेल से जुडी हुयीं दी.राजस्थान की टीम आईपीएल का सीजन शुरू होने से पहले तीन कैंप और आयोजित करेगा.

यहाँ पर देखिये राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन के लिए पूरी टीम :

स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, जोफ़्रा आर्चर, के. गोतम, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, डी’आर्के शॉर्ट, अजिंक्य रहाणे, धवल कुलकर्णी, जहीर खान, बेन लाफलिन, स्टुअर्ट बिन्नी, दुष्मानता चमीरा, अनुरीत सिंह, आर्यमान विक्रम बिरला, मिधुन एस, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, जतिन सक्सेना, अंकित शर्मा, महिपाल लोमोरर

यहाँ पर देखिये राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन का पूरा कार्यक्रम :

Rajasthan Royals IPL 2018 Schedule

Advertisement