आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी खिलाड़ी दिखे डांस फ्लोर पर थिरकते हुए
अद्यतन - Apr 4, 2018 9:48 pm

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू होने में अब 72 घंटे से भी कम का समय बचा है और सभी 8 टीम अपने खिलाड़ियों के साथ इस सीजन सफल होने के लिए अपनी रणनीति को आखिरी रूप देने में लगी हुयीं है. आईपीएल के 10 सीजन में एक बार भी इस ख़िताब को अपने नाम ना करने वाली आरसीबी की टीम भी इस सीजन खिताब जीतने में कोई भी उम्मीद नहीं छोड़ना चाहती है.
विराट कोहली इस टीम के कप्तान जिनके दम पर टीम को विश्वास है कि वह इस बार इस कप को टीम की झोली में डालने का काम करेंगे क्योंकि पिछले सीजन में उनके चोटिल हो जाने के कारण टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन इस बार विराट पूरी तरह से फिट है और काफी बेहतरीन फॉर्म में भी है जिस कारण टीम की मजबूती काफी अधिक बढ़ गयीं है साथी टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का काफी अच्छा मिश्रण देखने को मिल रहा है.
चहल ने किया वीडियों पोस्ट
आरसीबी टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज़ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियों पोस्ट किया है जिसमे उनके साथ कप्तान विराट कोहली और ब्रेंडन मक्कुलम नाचते हुए दिखाई दे रहे है और ये तीनों खिलाड़ी इस दौरान काफी मस्ती भी कर रहे है. आईपीएल की एक स्पोंसर जिओ भी है जिसके ऐड शूट के दौरान इन तीनों खिलाड़ियों को नाचते हुए दिखाया गया है.
चहल इस दौरान धुन के अनुसार नाचने में असफल दिखाई दिए वहीँ आरसीबी कप्तान विराट कोहली काफी अच्छे तरह से सारे स्टेप कर रहे है और वह बड़ी आसानी से इस वीडियों में नाच रहे है. वहीँ इस सीजन आरसीबी की टीम से जुड़े ब्रेंडन मक्कुलम भी विराट की नकल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए.
यहाँ पर देखिये युजवेंद्र चहल का डांस वीडियों
Warming up for the IPL with these legends 😆😜 @imVkohli @Bazmccullum #PlayBold #IAMRCB #newtwist #moreturn
E Sala Cup Namde pic.twitter.com/WVjuyBrSTT— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) April 3, 2018