आईपीएल के 11 वें सीजन में रॉयल चेलेंजर्स बंगलौर के साथ होने जा रहा वो बदलाव जो पिछले 10 सीजन में नहीं हुआ
अद्यतन - फरवरी 20, 2018 12:59 पूर्वाह्न

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है और इस बार ये सीजन 10 साल पूरे होने के बाद 11 वें साल में बिल्कुल ही अलग दिखने वाला है, क्योंकी इस बार आईपीएल के फैन्स को पहले हुए सभी सीजन से कही अधिक इस बार मजा आने वाला है क्योंकी इस बार आईपीएल सीजन में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमे लाइव मैच से लेकर टीमों में हुए बदलाव लेकिन इस बार आईपीएल टीम रॉयल चेलेंजर्स की जर्सी में काफी बड़ा बदलाव होने जा रहा है.
हर टीम नयें स्पोंसर जोडती है
आईपीएल में खेलने वाली 8 टीम हर सीजन में अपने साथ नए स्पोंसर जोड़ने का काम करती है और इस बार भी आईपीएल 2018 से पहले अधिकतर टीमों ने नयें स्पोंसर और ब्रांड के साथ करार किया है जिसमे सबसे बड़ा बदलाव आईपीएल में सितारों से सजी रॉयल चेलेंजर्स बंगलौर की टीम में आने वाला है जिन्होंने इस सीजन एक नयें स्पोंसर को टीम के साथ जोड़ा है.
ड्यूरा बना एसोसियेट स्पोंसर
आईपीएल के इस सीजन में ऐसा फली बार होने जा रहा है कि यूनाइटेड स्पिरिट्स का प्रीमियम ब्रांड किंगफिशर का आरसीबी की जर्सी में लोगो नहीं होगा क्योंकी हर आईपीएल सीजन में इस ब्रांड ने आरसीबी की टीम के साथ जुडी रही जिसमे लाल रंग की जर्सी में आरसीबी की टीम में पीछे की तरफ किंगफिशर का ब्रेक होता था लेकिन 10 साल का ये लम्बा सफर अब खत्म हो गया और इस बार आरसीबी की जर्सी पर ड्यूरा का लोगो दिखाई देगा.
टाइटल स्पोंसर के लिए चल रही बात
आरसीबी की टीम इस समय अपने लिए टाइटल स्पोंसर भी तलाश कर रही है जिसके लिए उनकी कुछ कम्पिनियों से बात भी चल रही है.आरसीबी ने अपनी टीम के टाइटल स्पोंसर के लिए 20 करोड़ की रुँपएं तय किये है जो पिछली बार प्रीमियम का 50 प्रतिशत है पिछले सीजन का. इनसाइडस्पोर्ट डॉट को के एक अनुसार टीम जुड़े के सूत्र ने बताया कि “20 करोड़ रुँपये टीम की जर्सी के लिए जायज पैसे तय किये गयें है एक आईपीएल टीम के लिए आरसीबी की टीम ने अन्य फ्रेंचाइजीयों से अधिक अपने स्पोंसर को ऑफर कर रही है और ब्रांड भी इस बात को जानते है कि उनका लोगो विराट कोहली की जर्सी पर दिखाई देगा.”