सौरव गांगुली ने इस आईपीएल सीजन में किसी भी टीम को नहीं बताया ट्राफी का प्रबल विजेता
अद्यतन - अप्रैल 7, 2018 5:21 अपराह्न

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आईपीएल का 11 वां सीजन शुरू होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे है. इस बार गांगुली को इस सीजन काफी रोमांचक मैच दिखने की उम्मीद है. उन्होंने इस बात को कहा कि इस बार कोई भी टीम इस ट्राफी को जीत सकती है क्योंकि इस बार सभी टीमों के पास एक अच्छा बैकअप है और इसी वजह से उनके पास अहर स्थान के कई शानदार विकल्प मौजूद है.
इस सीजन सभी टीम काफी मजबूत दिख रही है और इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी नजर में इस सीजन यदि 2 सबसे मजबूत टीम को देखा जाएँ तो किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम है लेकिन हर टीम के सफल होने के अधिक अवसर है. अश्विन इस सीजन एक नयें रोल कप्तानी में दिखेंगे जिस कारण मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूँ, लेकिन इस सीजन कोई भी टीम फेवरेट नही है.
सबसे शानदार रहेगा ये सीजन
आईपीएल का ये 11 वां सीजन है और सभी फैन्स इसके शुरू होने का इंतज़ार काफी बेसब्री से कर रहे है और उन्हें अपने कई प्रश्नों के जवाब भी चाहिए क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी अभी भी कप्तान के रूप में फिट होते है या नहीं वहीँ सुरेश रैना किकिस तरह से इस आईपीएल सीजन में प्रदर्शन करेंगे जिनका जवाब इस सीजन के खत्म होने के बाद ही मिलेगा लेकिन जब इसी पर सौरव गांगुली से पूछा गया तो,
इस पर गांगुली ने कहा कि “सुरेश रैना आईपीएल के स्टार खिलाड़ी है और इसीलिए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिटेन करने का फैसला लिया है. क्या धोनी चेन्नई को अभी मैच जिता सकते है क्या हरभजन जो मुंबई के लिए करते थे वहीँ चेन्नई के लिए कर पायेंगे? काफी सारे सवाल है ये सबसे शानदार आईपीएल रहने वाला है पिछले 10 सालों में.”