आईपीएल 11 के सीजन के लिए सौरव गांगुली करेंगे कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के कप्तान पर चर्चा
अद्यतन - फरवरी 23, 2018 12:30 अपराह्न

इंडियन प्रमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू 7 अप्रैल से शुरू होगा और इसके लिए अब सभी 8 टीमों ने अपनी तैयारीं करना शुरू कर दिया है जिसमे सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स जो 2 साल के बाद वापसी कर रही उसने मुंबई में अपने खिलाड़ियों के 3 दिन के कैंप को भी आयोजित किया है. इस बार आईपीएल का ये 11 वां सीज पहले के सीजनों से काफी अलग होने वाला है क्योंकी आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक कोलकाता नाईट राइडर्स इस सीजन एक नयें कप्तान के साथ मैदान में उतरने वाली है.
अब ही तक कप्तान का ऐलान नहीं हुआ
आईपीएल में इस सीजन के लिए जब खिलाड़ियों को टीमें रिटेन कर रही थी तो कोलकाता नाईट राइडर्स ने उस समय गौतम गंभीर को रिटेन ना करके सभी को चौका दिया था जिसके बाद से ऐसे कयास लगायें जा रहे थे इस सीजन गौतम किसी और टीम से खेलते हुए नजर आयेंगे और केकेआर की टीम एक नयें कप्तान के साथ आईपीएल 11 का ख़िताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. लेकिन अभी तक कोलकाता की टीम ने गौतम गंभीर की जगह पर किसे कप्तान बनाएगी इसका निर्णय नहीं लिया है.
ये खिलाड़ी है रेस में
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए आईपीएल 11 में जिन खिलाड़ियों का कप्तानी की रेस में नाम सबसे आगे चल रहा है उसमे टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोबिन उथप्पा उसके बाद दिनेश कार्तिक और क्रिस लिन का नाम कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे है लेकिन क्रिस लिन का नाम इस समय रेस में संशय की स्थिति में लग रहा है क्योंकी उनका कन्धा एक बार फिर से चोटिल हो गया है और लिन कब तक दुबारा फिट होकर मैदान में वापस लौट पायेंगे इस बारे में स्थिति अभी तक कुछ साफ़ नहीं हो सकी है.
गांगुली करेंगे बात
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल के पहले तीन सीजन तक कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा रहने वाले सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो नाईट क्लब के जिसका एक प्रोमो रिलीज किया गया है उसमे उन्होंने कहा है कि “मैं कोलकाता में रहकर सारी चीजों पर नजर रखूँगा और इस बात की चर्चा करूँगा कि कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का कप्तान कौन बनेगा”