राजस्थान रॉयल्स की टीम इस खिलाड़ी को स्टीव स्मिथ की जगह पर शामिल करने पर कर रही विचार

Advertisement

Heinrich Klaasen and Andile Pehlukwayo of South Africa. (Photo by GIANLUIGI GUERCIA/AFP/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम के दो बड़े खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के उपर 1 साल का बैन लगने के कारण असर साफ़ तौर पर देखा गया और इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैयदराबाद की टीम को इस 11 वें सीजन के शुरू होने से ठीक पहले अपने कप्तान तो बदलने ही पड़े साथ ही उन्हें अपनी टीम में नयें खिलाड़ी की भी खोज करनी पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी पर नजर

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय स्टीव स्मिथ की जगह पर जिस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर विचार कर रही वह भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन से बात कर रही है.

इस युवा बल्लेबाज़ ने अपने प्रदर्शन के जरिये काफी सारी आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपनी तरफ आकर्षित किया था और इस समय राजस्थान रॉयल्स के पास स्टीव स्मिथ के विकल्प के रूप में इससे बेहतर अच्छा कोई भी खिलाड़ी जगह लेने के लिए नहीं होगा.

बीसीसीआई को लेना है निर्णय

इस मामले में एक सूत्र से मिली खबर के अनुसार “अब इस मामले में बीसीसीआई को निर्णय लेना है, कि वह फ्रेंचाइजी को उसकी इच्छा के अनुसार विकल्प चुनने का मौका देती है या नहीं क्योकिं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी पसंद उन्हें बता दी है.

कुछ दिन में होगा औपचारिक ऐलान

इस बारे में राजस्थान रॉयल्स की टीम कुछ दिन में ऐलान कर देगी, उन्होंने अपना स्टैंड साफ़ कर दिया है कि वह क्लासेन को अपनी टीम में शामिल करना चाहते है. राजस्थान रॉयल्स की टीम जो रूट और मोईस हेन्रिक्स को भी स्मिथ जगह पर शामिल करने को लेकर विचार कर रही थी लेकिन क्लासेन ने उन्हें काफी प्रभावित किया जिस वजह वह इस समय टीम की पहली पसंद बने हुए है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस ससमय भी काफी संतुलित दिखाई दे रही है जिसमे टीम के पास इस समय युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में काफी काफी अच्छा तालमेल दिख रहा है.

Advertisement