आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों के इन स्पिन गेंदबाजों पर रहने वाली है सभी की नजर - 8 का पृष्ठ 5 - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों के इन स्पिन गेंदबाजों पर रहने वाली है सभी की नजर

5. चेन्नई सुपर किंग्स

Harbhajan Singh (Photo by Hamish Blair/Getty Images)
Harbhajan Singh (Photo by Hamish Blair/Getty Images)

आईपीएल के इतिहास की अब तक की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स 2 साल बैन के बाद एकबार फिर से वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है. महेंद्र सिंह धोनी इस टीम की कप्तानी को सँभालते हुए दिखेंगे जिसका फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में यदि स्पिन गेंदबाजों की बात की जाए तो उनके पास हरभजन सिंह, रवीन्द्र जड़ेजा और इमरान ताहिर के रूप में बड़े नाम मौजूद होंगे. भज्जी पहली बार किसी दूसरी टीम से आईपीएल में खेलने के लिए उतरेंगे क्योंकी उन्होंने अभी तक सभी सीजन मुंबई की टीम से खेले है और तीन बार इस खिताब को उठाया है वहीँ धोनी ने एक कप्तान के रूप में 7 बार आईपीएल फाइनल खेला है जो अभी तक सबसे अधिक है.

इस टीम में सुरेश रैना के रूप में भी एक ऐसे स्पिन गेंदबाज मौजूद है, जिसका धोनी काफी अच्छे से लाभ उठाना जानते है और साथ केदार जाधव के रूप में भी टीम में एक विकल्प मौजूद है.

मजबूती – यदि चेन्नई सुपर किंग्स के सभी स्पिन गेंदबाजों के विकेट जोड़ दिए जाएँ तो कुल 330 विकेट होते है और इसीलिए तेम के पास एक अच्छा और अनुभवी स्पिन गेंदबाजी अटैक मौजूद है.

कमजोरी – हरभजन सिंह के लिए पिछला आईपीएल सीजन उतना बेहतर नहीं गया था और उनके उपर उम्र भी हावी होतो हुई दिख रही है साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई की टीम अपने विदेशी स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को किस भूमिका में रखती है.

Previous
Page 5 / 8
Next

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp