आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों के इन स्पिन गेंदबाजों पर रहने वाली है सभी की नजर

Advertisement

6. मुंबई इंडियंस

Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)

मुंबई इंडियंस आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन टीम जो तेज गेंदबाजी को अधिक तवज्जो देती है, अपनी टीम इसलिए उन्होंने इस सीजन हरभजन सिंह जैसे बड़े नाम को भी रिटेन ना करने का फैसला किया जो उनके लिए अभी तक सभी सीजन में खेले है. इस बार मुंबई की टीम स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा आलराउंडर क्रुणाल पंड्या और अकिला धनंजया के कंधो पर होगी.

Advertisement
Advertisement

इस तेम में राहुल चाहर के रूप में एक युवा लेग स्पिन गेंदबाज भी मौजूद है साथ ही अंकुल रॉय और तेजिंदर सिंह के रूप में कुछ युवा स्पिन गेंदबाज में मौजूद होंगे.

मजबूती – क्रुणाल पांड्या से टीम को एकबार फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जैसा उन्होंने टीम के लिए पिछले दो सीजन में किया था.

कमजोरी – टीम के पास एक अनुभवहीन स्पिन गेंदबाजी अटैक मौजूद है.

Previous
Page 6 / 8
Next

Advertisement