आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद 20 वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद 20 वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है

Sunrisers Hyderabad team. (Photo Source: Twitter)
Sunrisers Hyderabad team. (Photo Source: Twitter)

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो अपने पिछले हार को भुलाकर हैदराबाद एक बार फिर से जीत की पटरी को पकड़ना चाहेगी. हैदराबाद का मुकाबला जहां चेन्नई सुपर किंग्स से होना है. लेकिन इस मैच की बात करें तो हैदराबाद की गेंदबाजी और चेन्नई की बल्लेबाजी से होना है जॉबअसली मैच होगा. और चेन्नई के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतार सकती है.

ओपनिंग बल्लेबाजी: (शिखर धवन और रिद्धिमान साहा) 

शिखर धवन की बात करें तो अभी अभी तक चार मैच में उन्होंने 130 रन की पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने शानदार 22 चौके भी लगाए हैं. अपने आक्रमक तेवर के लिए जाने जाने वाले शिखर धवन आने वाले मैचों में किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं इसपर सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदें टिकी हुई हैं.

रिद्धिमान साहा की हम बात करें तो अभी तक IPL में किसी भी मैच में बड़ी पारी खेलने में असफल दिखे हैं. पिछले मैच में जहां उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए वही इस पूरे IPL सीजन की बात करें तो उनका बल्ला खामोश ही रहा है. उन्होंने चार मैच में सिर्फ 57 रन बनाए हैं.

मध्य क्रम बल्लेबाजी: (केन विलियमसन, मनीष पांडे और यूसुफ पठान) 

केन विलियमसन की बात करें तो पिछले मैच में उन्होंने काफी शानदार बैटिंग की उन्होंने 41 गेंद पर पर शानदार 54 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए कप्तान केन विलियमसन आगे के मैचों में किस तरह बैटिंग करते हैं इस पर हैदराबाद की निव टिकी हुई है. क्योंकि केन विलियमसन को हैदराबाद का ऋण भी कहा जाता है. इस IPL उन्होंने अभी तक 4 मैच खेलते हुए 146 रन बनाएं हैं.

यूसुफ पठान पीच पर आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं. इस IPL में अभी तक उन्होंने अपने प्रशंसकों को काफी निराश किया है. 4 मैच में उन्होंने सिर्फ अभी तक 50 रन बनाए हैं. वही पिछले मैच की बात करें तो इन्होंने 13 गेंद पर 19 रन की पारी खेली थी. लेकिन बात करें तो अभी तक उन्होंने दो पारी में नाबाद भी रहे हैं और इनकी स्ट्राइक रेट की बात करें तो इनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब है.

मनीष पांडे की बात करें तो अभी तक इस IPL में 4 मैच में 72 रन बनाए हैं. जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन का है. स्ट्राइक रेट की बात करें तो इनका स्ट्राइक रेट 118 का है. जोकि IPL की दृष्टि से बेहद कम है आगे आने वाले मैचों में किस तरह से वह अपने बैटिंग में सुधार करते हैं और अपनी टीम का आगे के सफर को आसान करते हैं यह देखना होगा.

आल राउंडर: (दीपक हुड्डा और शाकिब अल हसन) 

दीपक हुड्डा की बात करें तो अभी तक चार मैच में 42 रन बनाए हैं लेकिन एक भी सफलता हासिल नहीं की है. पिछले मैच में बल्लेबाजी की बात करें तो 2 ओवर की गेंदबाजी में इन्होंने एक भी सफलता हासिल नहीं किया और किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध खेलते हुए 5 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाए.

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बात करें तो पिछले मैच में 2 ओवर में 28 रन खर्च किए. वही बैटिंग की बात करें तो इन्होंने 12 गेंद पर 24 रन बनाएं इस दौरान एक चौका एक छक्का भी लगाया और नाबाद भी रहे लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए. पुरे IPL पर नजर डाले तो चार मैच में 5 सफलताएं अर्जित की है.

गेंदबाजी: (भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और बेली स्टेनलेक) 

इस IPL में अब तक के सभी गेंदबाजों में सबसे अच्छी गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार ने की है. भुवनेश्वर कुमार के एकनामीट रेट पर नजर डालें तो उनका इकॉनमी रेट 7 से नीचे का रहा है. जो कि IPL में बहुत ही अच्छा होता है. अभी तक 3 मैच खेलकर भुवनेश्वर कुमार ने 5 सफलताएं अर्जित की है.

सिद्धार्थ कौल की बात करें तो पिछले मैच में इन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर एक सफलता हासिल की थी. लेकिन इस दौरान इनका इकॉनमी रेट 8.25 का रहा. वही पूरे इस सीजन पर बात करें तो उन्होंने चार मैच में छह सफलताएं अर्जित की है.

राशिद खान की बात करें तो पिछले मैच में इन्होंने 4 ओवर में 55 रन देकर एक सफलता अर्जित की. लेकिन इनका रेट भी बहुत ज्यादा रहा. वहीं इनके एक ओवर में गेल ने 4 छक्के मारकर सारा मैच का पासा पलट दिया. अब आगे आने वाले मैचों में अपने आप को किस तरह संभालते हैं यह देखना बहुत दिलचस्प है.

बेली स्टेनलेक की बात करें तो अभी तक 3 मैच में 5 सफलताएं हासिल की है. आगे आने वाले मैचों में अगर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनकी टीम की प्ले आफ की राह आसान हो जाएगी.

close whatsapp