सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के बाद फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Advertisement

Deepak Chahar of Sunrisers Hyderabad celebrates the fall of Shikhar Dhawan’s wicket. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन का आज पहला क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और हैदराबाद की टीम को 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बनाने दिए.

Advertisement
Advertisement

शुरुआत हुयीं खराब

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने जे बाद पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लेने के साथ इस मैच में एक बदलाव किया जिसमें उन्होंने शेन वाट्सन को टीम में शामिल किया तो वहीँ हैदराबाद की टीम बिना किसी बदलाव के साथ इस मैच में उतरी. इस मैच में टीम की शुरुआत ही खराब हुयीं और शिखर धवन मैच की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गयें. इसके बाद 37 रनों तक स्कोर पहुँचने पर 2 वॉर विकेट हैदराबाद की टीम गवां चुकी थी जिसमें गोस्वामी के साथ केन विलियमन का भी विकेट गिर चुके थे. पहले 6 ओवर में टीम सिर्फ 47 रन ही बना सकी थी.

कार्लोस ने पहुँचाया लड़ने लायक स्कोर तक

पहले 6 ओवर में तीन विकेट खोने के बाद हैदराबाद की टीम पर काफी दबाव आ गया था जिसकी वजह से कोई बड़ी साझेदारी टीम इस मैच में नहीं कर सकी. यूसुफ पठान ने जहाँ मैच 24 रनों की पारी खेली तो वहीँ कार्लोस ब्रेथवेट ने अंत के ओवरों में तेज़ी के साथ खेलते हुए 43 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 139 तक ले जाने का काम किया जिससे हैदराबाद के गेंदबाज़ मैच में कुछ अपना कमाल दिखा सके. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच में सबसे अच्छी गेंदबाज़ी ड्वेन ब्रावो ने की जिन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाज़ी में 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों के विकेट हासिल किये.

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के बाद फैन्स ने इस तरह से दी ट्विटर पर प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/BatmanvsBalayya/status/998945066440888320

https://twitter.com/abbassissm_srh/status/998944980478578688

https://twitter.com/drgowtham_m/status/998944709258039296

Advertisement