आईपीएल 2018: 25 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ये 11 खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतर सकते है

Advertisement

Sunrisers Hyderabad team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

अपने गेंदबाजी कदम पर पूरे IPL में उलटफेर करने वाली हैदराबाद की टीम तो पिछले मैच में जिस तरह से मुंबई इंडियंस को हराया है आने वाली टीमों के लिए यह बहुत ही घातक साबित हो सकते हैं. हैदराबाद की बात करें तो उनका अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ के खेला जाना है. केन विलियमसन के सामने सबसे पहली चुनौती क्रिस गेल केएल राहुल और युवराज सिंह को रोकना है. अब यह देखना है कि अपने गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद किंग्स इलेवन पंजाब को किस तरह रोकने में कामयाब में कामयाब होती है.

Advertisement
Advertisement

ओपनिंग बल्लेबाजी: (शिखर धवन और रिद्धिमान साहा) 

शिखर धवन ने 5 मैच में शिखर धवन ने 135 रन बनाए हैं वही पिछले मैच की बात करें तो शिखर धवन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 बॉल पर सिर्फ 5 रन बना पाए थे. अब यह देखना है कि किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी के सामने शिखर धवन किस तरह से अपनी आक्रमकता को दिखाते हैं.

रिद्धिमान साहा पिछले मैच में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे अब यह देखना है कि अपने इस पारी को बुलाकर किंग्स इलेवन पंजाब के सामने किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं इस IPL बात करें तो रिद्धिमान साहा ने 6 मैच खेलकर 62 रन बनाए हैं.

मध्य क्रम बल्लेबाजी: (केन विलियमसन, मनीष पांडेय और यूसुफ पठान) 

केन विलियमसन अभी तक इस IPL में बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की है. छह मैच में विलियमसन ने 259 रन बनाए हैं जिसमें 22 चौके और 9 छक्के छक्के भी शामिल है. पिछले मैच में केन विलियमसन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 29 रन बनाए थे लेकिन उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो पिछले मैच में बहुत ही कम था अब यह देखना है कि केन विलियमसन खुद को और अपनी टीम को किस तरह से तैयार करते हैं.

मनीष पांडे को बात करें तो अभी तक IPL में छह मैच में सिर्फ 88 रन बनाए हैं मुंबई इंडियंस के खिलाफ बात करें तो मनीष पांडे कुछ खास नहीं कर सके थे. 11 गेंद पर 16 रन बनाए थे इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए थे अब यह देखना है कि किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी का सामना किस प्रकार से करते हैं.

यूसुफ पठान की बात करें तो पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी संघर्ष करते हुए दिखे थे मुंबई इंडियंस के खिलाफ यूसुफ पठान ने 33 गेंद पर 29 रन की पारी खेली थी इस दौरान दो चौके और एक छक्का भी उनके पारी में शामिल था अब यह देखना है कि जिस तरह की बैटिंग के लिए यूसुफ पठान जाने जाते हैं उस तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन कम हो दिखाते हैं.

ऑल राउंडर: (शाकिब अल हसन) 

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन की बात करें तो पिछले मैच में वह दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए थे. हसन की इस IPL की पारियों पर नजर डालें तो 6 मैच खेलते हुए 89 रन बनाए हैं तथा 6 सफलता भी हासिल की है पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शाकिब अल हसन ने 3 ओवर में 16 रन देकर एक सफलता हासिल की थी अब देखना है कि सत्य वचन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए किस प्रकार का रणनीति पर जोर देते हैं.

गेंदबाजी: (मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार सिद्धार्थ कौल  और संदीप शर्मा) 

राशिद खान की बात करें तो पिछले मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी 4 ओवर में 21 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की थी वह इनके एकनामी डाले तो करीब 3 के आस-पास रहा जो कि IPL में बहुत ही अच्छा एकनामी है अब देखना है कि इसी तरह की गेंदबाजी वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करते हैं.

भुवनेश्वर कुमार एक ऐसे गेंदबाज जो अंतिम के ओवरों में कब मैच का पासा पलट दें यह कोई नहीं जानता अपने शानदार गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध  भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो इस IPL चार मैच में 6 सफलता हासिल की है वही इनके बॉलिंग एकनामी पर नजर डालें तो 7 के आस-पास रहा है जो कि बहुत ही अच्छा है.

Advertisement