आईपीएल 2018: आउट के बाद एंड्रयू टाई की डीआरएस अपील ने किया कोहली को कंफ्यूज
अद्यतन - मई 15, 2018 3:27 अपराह्न

आईपीएल सीजन 11 के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पंजाब की पूरी टीम महज 88 रन पर ऑल आउट हो गई. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बिना कोई विकेट खोए 9 ओवर में ही पंजाब के दिये गए लक्ष्य को पूरा कर लिया. लेकिन इस मैच के दौरान एक अजीबो गरीब वाक्या हुआ जिसमें एंड्रयू टाई के डीआरएस से कोहली हो गए कंफ्यूज.
दरअसल मैच के दौरान एंड्रयू टाई आउट हो गए विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने एंड्र्यू टाई का कैच लिया और एक जोरदार अपील भी की जिसके बाद एंड्र्यू टाइ ने डीआरएस के लिए अपील किया. लेकिन और ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगे हैं जिसके बाद उनकी इस हरकत को देख सभी कंफ्यूज हो गए हैं और यह सोचने लगे हैं क्या उन्होंने अपने आप को आउट मान लिया या वो रिव्यु ले रहे है.
वही इस वक्त कप्तान विराट कोहली अंपायर से चर्चा ही कर रहे थे लेकिन डीआरएस अपील के बाद एंड्रयू को जाते देख सभी हैरान थे. लेकिन टाई कंफ्यूज थे इसलिए उन्होंने डीआरएस के लिए अपील किया और उसके बाद उन्हें लगा की गेंद उनके बल्ले से लगते हुए विकेट कीपर पार्थिव पटेल के हाथ कैच हुआ था इसलिए एंड्रयू टाई पवेलियन लौट गए.
उमेश यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एंड्रयू टाई के रूप में एक बड़ा विकेट दिलवाया. लेकिन टाई की हरकतों की वजह से सभी काफी कंफ्यूज थे. 13वें ओवर में जब उमेश यादव ने गेंदबाजी की और टाई ने विकेटकीपर पार्थिव पटेल को आसानी से कैैैच दे दिया और पार्थिव ने आसानी से कैच पकड़ लिया. अंपायर ने भी अपनी उंगली उठाई और बल्लेबाज को आउट दे दिया. टीई ने निर्णय को चुनौती देकर डीआरएस के लिए अपील की थी लेकिन साथी एक्सर पटेल के साथ चर्चा के बाद उन्होंने अपनी अपील वापस ले लिया. जो कोहली को परेशान कर दिया था.