कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मैच यदि बारिश की वजह से रद्द होता है तो ये टीम जाएगी आगे

Advertisement

Kolkata Knight Riders’ Andre Russell celebrates fall of Chris Gayle’s wicket. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन का पहला प्लेऑफ मैच जिस तरह से बीता है उसके बाद बाकी बचे 3 मैच के लिए रोमांच और भी अधिक बढ़ चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स जो फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी है उसने मैच के आखिरी के तीन ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया.

Advertisement
Advertisement

कोलकाता नाईट राइडर्स अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज शाम को एलिमिनेटर मैच खेलेगी जिसमें जो भी टीम जीतेगी वह सनराइजर्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में खेलने जायेगी वहीँ हारने वाली टीम का आईपीएल सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा. दोनों टीमों के बीच में होने वाले मैच का फैन्स बेहद बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. यदि कोलकाता में आज मैच के समय मौसम की बात करें तो बारिश की वजह से व्यवधान पड़ने की आशंका बेहद अधिक है.

बारिश होने पर कौन सी टीम दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई करेगी

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच में होने वाले मैच में बारिश होने की अधिक सम्भावना है और मैच के परिणाम के लिए कम से कम पांच ओवरों का खेल होना जरुरी है जिसके बाद ही कोई निर्णय दिया जा सकता है, लेकिन यदि मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो केकेआर की टीम क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

ऐसा इसलिए क्योंकिं लीग मैच खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में दिनेश कार्तिक की टीम तीसरे नंबर पर तो अजिंक्य रहाणे की टीम चौथे नंबर पर रही थी. मैच में भारी बारिश की सम्भावना है जिस वजह से पांच ओवर का मैच भी नहीं हो सकता है जिसका लाभ कहीं ना कहीं केकेआर को मिलेगा और वह आगे के मैच के लिए क्वालीफाई कर जायेगी.

आईपीएल 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को कुछ ऐसे ही हालात से होकर गुजरना पड़ा था जब एलिमिनेटर मैच में उनका सामना सनराइजर्स के साथ था और बारिश की वजह से खेल में काफी व्यवधान पड़ा था जिसकें बाद कोलकाता की टीम को क्वालीफायर 2 में पहुँचने के लिए 6 ओवर में 48 रन बनाने थे और गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम ने बेहद आसानी से स्कोर का पीछा कर लिया था.

मैच यदि बारिश की वजह से रद्द होता है तो केकेआर को जहाँ लाभ होगा वहीँ राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरा मैच होने की कामना कर रही होगी क्योंकिं यही एक वजह उन्हें मैच में जीत दिला सकती है. क्वालीफायर 2 मैच 25 मई को ईडन गार्डन्स मैदान में ही खेला जायेगा.

Advertisement