चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच की कमाई शहीदों को देने का किया फैसला

Advertisement

IPL 2018 champions Chennai Super Kings. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर शहीदों के प्रति सम्मान का ज़ज़्बा दिखाई दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम आईपीएल 2019 में अपने पहले मैच की टिकट से होने वाली कमाई पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को देगी।

Advertisement
Advertisement

पिछले माह पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए हमले के बाद से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड, खिलाड़ी और प्रशंसक शहीदों के परिवारों की मदद के लिए कुछ करने के लिए एक साथ आए हैं। इस महीने की शुरुआत में भारतीय खिलाड़ियों शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान विशेष आर्मी कैप लगाई थीं।

इससे पहले BCCI ने घोषणा की थी कि इस साल के IPL के लिए कोई उद्घाटन समारोह नहीं होगा और इसके बजाय समारोह के लिए आवंटित बजट का एक हिस्सा शहीद सैनिकों के परिवारों को दिया जाएगा।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने यह फैसला लिया है कि 23 मार्च को चेन्नई में होने वाले आईपीएल 2019 के पहले मैच में टिकट से होने वाली सारी कमाई पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सेना के शहीद जवानों के परिवार को दी जाएगी।

आईपीएल का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुअप्र किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने भी शहीदों के परिवार को 5 लाख रुपए की राशि दी थी।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के डायरेक्टर राकेश सिंह ने कहा कि टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी इस राशि की चेक शहीदों के परिवार के लिए देंगे। आईपीएल के पहले मैच के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए।

Advertisement