कमाल करेगी आईपीएल में इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की नई फौज

Advertisement

Kings XI Punjab’s Andrew Tye celebrates fall of Evin Lewis’ wicket. (Photo by IANS)

आईपीएल 2019 में टीमें अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर नये तरीके से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटीं हैं। किंग्स इलेवन पंजाब इस सीजन की नीलामी में इस बाद सबसे अधिक खिलाड़ियों को खरीद कर लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। आईपीएल का 12 वां सीजन आगामी 23 मार्च से होने जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक कोई खिताब नहीं जीते हैं। इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने नये खिलाड़ियों पर दांव खेला है। इस बार टीम निकोलस पूरन और सैम कुरेन जैसे खिलाड़ियों को खरीद कर खिताब जीतने का प्रयास किया है। लेकिन टीम में अभी भी कई कमियों को देखना होगा।

Advertisement
Advertisement

गेल और केएल राहुल की समस्या होगी टेढ़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की इस टीम ने इस बार की नीलामी में 13 खिलाड़ियों को खरीदा है। पिछली बार टीम टॉपआर्डर पर पूरी तरह निर्भर थी। इस बार टीम की ओपनिंग जोड़ी क्रिस गेल और केएल राहुल दोनों की फार्म वह नहीं चल रही है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इसलिए टीम के समक्ष यह समस्या आ सकती है लेकिन उनकी जगह सरफराज खान और निकोलस के नाम पर टीम विचार सकती है।

ये दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं टीम से बाहर

इसके अलावा टीम ने अपने सभी क्षेत्रों में नये-नये खिलाड़ियों को सेलेक्ट करके अपने दस्ते को मजबूत बनाने का प्रयास किया है। इस बार टीम से युवराज सिंह, मनोज तिवारी, अक्षर पटेल और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को बाहर किया गया है । युवराज सिंह को टीम से बाहर किये जाने के बाद काफी चर्चा हुई थी।

नई फौज में शामिल हैं अनेक उभरते हुए सितारे

जबकि टीम ने बल्लेबाज के रूप में सिमरन सिंह, सरफराज खान, निकोलस पूरन आलराउंडर के रूप में हरप्रीत बरार, अग्निवेश आयची, डी नलकांडे, सैम कुरेन, वरुण चक्रवर्ती, मोइसेस हेनरिक्स, स्पिनर एम अश्विन, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हारडुस विलोजेन, मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

Advertisement